ETV News 24
देशबिहाररोहताससंझौली

मौसम में बदलाव, चलने लगी ठंडा हवा, बच्चों के सुरक्षा पर दे विशेष ध्यान

संझौली, सोनु कुमार

मौसम बदलने लगा है, सुबह और शाम ठंड का एहसास हो रहा हैं। आम तौर पर सर्दियों के मौसम को स्वस्थय के लिए अच्छा माना जाता हैं। लेकिन सर्दियों की शुरूआत शर्दी, जुखाम, खांसी, वायरल, न्यूमोनिया, श्वसन तंत्र से जो भी समस्या आदि कई संक्रामक बीमारिया फैलती हैं। ऐसे मौसम में छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर जानकारी देते हुए बताया की शिशु रोग विशेषज्ञ थोडी सी लापरवाही से बच्चे ठंड की चपेट में आ सकते हैं। ठंड ने कुछ दिनों पूर्व दस्तक दे दी थीं, पर बीच मे मौसम फिर गर्म था। अब जब शिमला में बर्फ पड़ी हैं, तो मौसम ने फिर से करवट ले ली हैं।
ठंडी हवाएं चलनी लगी है और ऐसे में जिसने मौसम के अनुसार न चलने में लापरवाही बरती, तो उसका बीमार होना तय हैं। वैसे भी इन दिनों में दीपावली के बाद वातावरण में प्रदूष्ण भी बढ़ जाता हैं और धुन ठंड के कारण नीचे आ जाता हैं।

Related posts

शराब मामले में फरार चल रहे, मंगलवार को मसौढी पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

ETV News 24

प्रशांत किशोर ने लालू और नीतीश पर बोला जोरदार हमला, कहा कि मैं भी बिहार का ही लड़का हूं, चुनाव इतनी मजबूती से लड़वाऊंगा कि लालू-नीतीश जैसे नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा, मुझे धकियाना इनके बस की बात

ETV News 24

आर्म्स एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment