ETV News 24
देशबिहाररोहताससंझौली

धान की फसल पक कर हुई तैयार, कटनी के लिए नही मिल रहे है मजदूर

संझौली, सोनु कुमार

धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास में किसानों के मेहनत से उपजाई गई धान की फसल पककर तैयार है। इसके बावजूद प्राप्यत मात्रा में कटनी के लिए मजदूर नही मिलने से किसानों की परेशानी बढ़ गई हैं। इस खरीफ वर्ष में अच्छी बारिश होने से धान की फसल अच्छी हुई हैं। धान की फसल देखकर किसानों में भी खुशी व्यापत हैं। इसके वावजुद किसानों की चिंता का कारण फसलों की समय से कटाई व रबी फसलों की बुवाई को लेकर हैं। पिछले कुछ दिनों से मौसम भी अब फसलों के पकने के अनुकूल हो रहा हैं। खिली धूप से तैयार हो चुकी फसल तेजी से पक रही हैं। लेकिन उन्हें काटने के लिए किसानों को मजदूर नही मिल रहे हैं। लखड़ाउन की अवधि में जो परदेशी मजदूर गांव आये थे वह भी अब काम पर लौट चुके हैं।

Related posts

सड़क एवं मुहल्लों से जलनिकासी, सड़क एवं नाला बनाने, फागिंग एवं छिड़काव करने की मांग को लेकर माले ने निकाला विरोध मार्च

ETV News 24

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट,तीन घायल

ETV News 24

मसौढी के पटेल नगर स्थित सेवासंध परिसर में जदयू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संगठन एवं पंचायत स्तर एवं बूथ स्तर कमेटी का गठन व विचार विमर्श किया गया

ETV News 24

Leave a Comment