ETV News 24
Other

नशा मुक्त दहेज प्रथा जल जीवन को सफल बनाने के लिए बनाया गया मानव श्रृंखला

नौहट्टा। नशामुक्त दहेज मुक्त जल जीवन हरियाली को सफल बनाने के लिए रविवार को मानव श्रृंखला बना कर कतार में खड़े हुए प्रखंड कि जनता बीडीओ बैजू मिश्रा ने बताया कि समय से लोग मानव श्रृंखला में पहुँचे सेक्टर प्रभारी को कोडिनेटर थानाध्यक्ष अपने अपने अपने स्थान पर डयूटी में लगे रहे नौहट्टा के नोडल पदाधिकारी राधारमण पहुँच कर मानव श्रृंखला का जायजा लिए और कहा कि अभी अधिकारी ससमय डयूटी पर मौजूद है प्रखंड के लोग ने भी मानव श्रृंखला में भाग लिया इस मौके पर प्रमुख जयंती देवी उप प्रमुख विनय पासवान कोऑर्डिनेटर रविंद्र राणा थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह सीओ बृज बिहारी कुमार जदयृ अध्यक्ष दीपक चौबे अरुण चौबे भाजपा अध्यक्ष श्री राम सिंह गुड्डू दुबे रवि प्रकाश दुबे लाल बंदे तिवारी उज्जवल दुबे मुखिया श्री राम सिंह डॉ मुकेश कुमार अशोक प्रसाद शिक्षक हरेंद्र कुमार विभा कुमारी गिननी कुमारी नागेंद्र सिंह अजय कुमार राज ललन कुमार कमल चौबे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति कुमारी महिला मंडल मीरा कुमारी रेणु कुमारी सीता कुमारी गीता कुमारी मीना कुमारी चांदनी कुमारी रिंकी कुमारी गुलशन खातून महिमा कुमारी निभा कुमारी रेखा कुमारी उषा कुमारी सविता कुमारी मीरा कुमारी अनामिका कुमारी लेडीस सुपरवाइजर नीलम कुमारी आशा कंचन कुमारी रीता कुवर धरमशिला देवी रिंकी देवी किरण देवी मंजू देवी सेविका गीता देवी रामकली देवी अन्य लोग शामिल हुए।

Related posts

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एबीवीपी ने विशाल समर्थन यात्रा निकाली

admin

दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट ,दो घायल

ETV NEWS 24

गरीबों में कंबल वितरण वैश्य चेतना समिति के द्वारा किया गया

admin