ETV News 24
Other

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एबीवीपी ने विशाल समर्थन यात्रा निकाली

वक्ताओं ने कहा- सीएए कानून देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए अबतक के सबसे ऐतिहासिक फैसला

किला मैदान से हाथों में तख्ती और तिरंगा ध्वज के साथ निकली रैली

तीन बजे से विद्यार्थी परिषद का समर्थन जथ्था सड़क पर निकला
भारत माता वंदे मातरम की जयघोष से गूंज उठा जगदीशपुर

आरा/बिहार

आरा-जगदीशपुर-ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व राष्ट्रवादी विचारधारा के नौजवान, बुद्धिजीवी की भीड़ जुटी थी। सभी के हाथों में कैब और एनआरसी के समर्थन में स्लोगन लिखे हुए तख्ती और भारतीय तिरंगा ध्वज लिए हुए थे। पूरी भीड़ कैब और एनआरसी के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के बैनर तले निकाली जाने वाली विशाल रैली में शामिल होने के लिए जुटी थी। करीबन तीन बजे से राष्ट्रवादी लोगों का विशाल जत्था जुलूस के शक्ल में किला मैदान के पश्चिमी गेट से नारेबाजी करते हुए सड़क पर निकला तो रैली में शामिल लोगों ने घुसपैठियों भारत छोड़ो, वी सपोर्ट कैब, वी वांट एनआरसी, हम नक्सलवाद से दे कर रहेंगे. आजादी,परिवारवाद से दे कर रहेंगे आजादी, कैब का दिया उपहार, मोदी शाह की जय-जयकार, देश के सम्मान में हम राष्ट्रवादी मैदान में, धर्म से नहीं है इसका नाता, शरणनार्थी को नागरिकता का वादा घुसपैठिए भगाओ देश बचाओ नारे के साथ भारत माता व वंदे मातरम जयघोष के नारों से पूरा जगदीशपुर गूंज उठा।उमंग और उत्साह के साथ निकली रैली
किला मैदान से निकल कर मंगरी चौक, चौरास्ता, सदर बाजार दुल्लौर मोड़, कोतवाली, सब्जी मंडी, थाना रोड होते हुए नया टोला मोड़ पहुंच कर पुनः वापस किला गेट के पास समापन हुआ. रैली के समापन के पश्चात एक सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विवेक विवेक गुप्ता ने कहा की सीएए कानून देश की आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब तक का सबसे ऐतिहासिक कानून है. वर्षों से हिंदुस्तान में रह रहे अवैध घुसपैठिए जो खाते तो हिंदुस्तान के हैं लेकिन गाते पड़ोसी दुश्मन मुल्क का हैं, वैसे लोगों को यह कानून बाहर का रास्ता दिखाएगा। इस कानून के लागू होने के बाद पूरे हिंदुस्तान में जश्न का माहौल है। लेकिन चंद खटिया राजनीति करने वाले नेता व टुकड़े टुकड़े गैंग जो कुर्सी के लिए हिंदुस्तान को भी बेचने से बाज नहीं आएंगे। वैसे एक-दो प्रतिशत लोगों के विरोध से कुछ नहीं होने वाला है। अब हर हाल में घुसपैठियों को हिंदुस्तान छोड़कर जाना ही होगा।इस मौके पर नगर सह मंत्री रंजन सिंह व एस एफ डी प्रमुख विशाल सिंह, ने कहा कैब और एनआरसी के एबीवीपी दोनों बाहें फैलाकर स्वागत करती है।साथ ही, समस्त देशवासियों से यह अपील करती है कि यह कानून पूरे देश को एक सूत्र में बांधने के लिए है।इस रैली के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि यह नये कानून से किसी भी भारतीय को कोई नुकसान नहीं होगा। किसी को भी इससे डरने की जरूरत नहीं है और न किसी के बहकावे में आने की जरूरत है।इसे पूरी तरह से समझने और लोगों को समझाने की जरूरत है।रैली का उद्देश्य यह बताना है कि पूरा देश कैब के समर्थन में खड़ा है। रैली का नेतृत्व नगर मंत्री विवेक गुप्ता कर रहे थे। रैली के समर्थन में इससे जुड़े अन्य वैचारिक राष्ट्रवादी संगठनों के लोग शामिल रहे। हजारों हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

बिहार,किसान,कांग्रेस के प्रदेश सचिव,ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

admin

लक्ष्मणपुर में कम्युनिटी किचन की शुरुआत

admin

स्वाति को मिला देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

ETV NEWS 24

Leave a Comment