ETV News 24
Other

स्वाति को मिला देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

आरा से शुभम सिन्हा की रिपोर्ट

आरा/ बिहार

नेहरू युवा केंद्र के द्वारा बड़हरा प्रखंड के चातर गांव निवासी स्वाति सिंह देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण टॉपिक पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अपने प्रखंड में प्रथम स्थान लाकर भोजपुर जिला का नाम रौशन किया. स्वाति ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. भोजपुर जिला के 14 प्रखंड से आय प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी भाग लिए जिसमें पूरे भोजपुर जिला में बड़हरा प्रखंड के चातर गांव निवासी शिव कुमार सिंह रिटायर्ड शिक्षक की बेटी स्वाति सिंह पूरे भोजपुर जिला में प्रथम स्थान लाई. भोजपुर जिले में जितने भी प्रतिभागी भाग लिए थे उन सारे लोगों मे स्वाती सिंह का उम्र सबसे कम है. स्वाति आज सारे जिले से प्रथम आए प्रतिभागियों का बिहार के राजधानी पटना में भाषण प्रतियोगिता में भोजपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी. देश में देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण पर अपने बाते रखने का काम करेंगी. इससे पहले भी स्वाति सिंह केंद्रीय विद्यालय आरा का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे बिहार के भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाई थी. स्वाति के प्रथम स्थान आने पर उनके घरों में हर्षो उल्लास का माहौल बना हुआ है. लोग स्वाति को बधाइयां दे रहे है.

Related posts

आईएएस की नौकरी छोड़ बिहार में तराश रहे हैं आईएएस

admin

फायर बिग्रेड के अधिकारीयों ने स्कूली बच्चों व कर्मियों को आपदा से बचाओ के सिखाए गुर

admin

प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत

admin

Leave a Comment