ETV News 24
Other

गरीबों में कंबल वितरण वैश्य चेतना समिति के द्वारा किया गया

तिलौथू/रोहतास

कड़कड़ाते ठंडी मौसम में तिलौथू ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में शनिवार को गरीबों, असहाय एवं मजदूरों के बीच 500 कमल का वितरण किया गया । जिसमें प्रखंड के सभी गांव से एवं सभी पंचायत से वृद्ध, बुजुर्गों दिव्यांग एवं अपंग व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किया गया । साथ ही चूड़ा गुड़ भी प्रसाद स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम को संयोजक सुनील कुमार गुप्ता एवं सत्यानंद कुमार ने अपने निजी कोष से इस कार्यक्रम को चलाया। कार्यक्रम में आए सभी गरीबों के बीच खिचड़ी बैंक के द्वारा खिचड़ी बना कर खिलाया गया तथा कपड़ा बैंक से पुराने कपड़े भी बांटे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश वैश्य चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर साहू एवं तिलौथू थाना प्रभारी मनोज कुमार के साथ अमझोर एएसआई बुलेट साव ने कार्यक्रम को दीप जलाकर शुभारंभ किया ।कार्यक्रम के संचालक हंसराज कुमार ने गरीबों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आज के युवाओं को प्रेरित करने के लिए किया गया है। तिलौथू दुकानदार संघ के संयोजक मोहन साव,रामचंद्र साव एवं किरण साहू, केवल कुमार,संजय कुमार, अमित कुमार ने आतिथ्य में सभी को सौल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावक मिलकर गरीबों के बीच कंबल वितरण किए एवं आगे आने वाले ऐसे किसी भी अवसर पर गरीबों की सेवा करने का प्रण लिया। जिसमें समाजसेवी सत्यानंद कुमार एवं श्री बिगु प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई।

Related posts

टेकारी अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था की सिकायत सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार द्वारा किया गया

admin

रोहतास के कोचस में खड़े ट्रक में एम्बुलेंस ने मारी जोरदार टक्कर, एंबुलेंस चालक समेत दो की मौत, एक गंभीर

admin

जानिए_कौन है प्याज के_नायक_सुनील कुमार सिंह

ETV NEWS 24

Leave a Comment