ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

मैनपुरी मे हत्त्या के मामले में अधिबक्ता को जेल भेजे जाने का मामला पकडा तूल /अधिबक्ताओ ने किया प्रदर्शन

जिला मैनपुरी यूपी
रिपोर्टर रामकिशोर वर्मा

मैनपुरी मे एक बार बार फिर अधिवक्ता अपने साथी अधिबक्ता के समर्थन मे लाम बन्द दिखे है बताते चले कि बीते 9 अक्टूबर को मोहल्ला राजीव गांधी नगर निबासी नव युवक सुरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी इस सम्बन्ध में पुलिस ने घटना मे नामजद अधिबक्ता महेंद्र यादव व उनकी पत्नी बीना यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसको लेकर अधिबक्ताओ में काफी आक्रोशित दिखे है अधिबक्ताओ ने हडताल के दूसरे दिन भी पुलिस जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया अधिबक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर संतुष्ट होकर लौटे बही अधिबक्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय भी पहुंच जिलाधिकारी से मिले लेकिन अधिबक्तागण मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी की बातचीत से बकीलगण असन्तुष्ट नजर आये एक तो अधिबक्ताओ ने जिलाधिकारी मुख्यालय पर जिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी और जमकर प्रदर्शन किया, वही अधिबक्ता संघ ने अधिबक्ता और उसकी पत्नी पर लगे आरोप को हटाने की मांग की है मैनपुरी में सभी  अधिबक्ताओ ने अनिश्चित कालीन हड़ताल की है अधिबक्ताओ ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि जेल भेजे गए अधिबक्ता और उनकी पत्नी को जेल से रिहा नहीं किया तो यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश चलाया जायेगा ।

Related posts

कस्बा करहल पहुंचे अखिलेश यादव /जन सम्बाद कार्यक्रम को किया संबोधित

ETV News 24

सोते समय युवक की गोली मारकर हत्या

ETV News 24

बाल संरक्षण गृह मामला,मे NHRC यूपी के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को भेजा नोटिस

ETV News 24

Leave a Comment