ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

बरही गांव के लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश जमी पर नही हुआ विकास लापरवाह बने है जिम्मेदार

बादल हुसैन
जयनगर मधुबनी,बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में नेताओ का दौरा चारी है,वही नेताओ के प्रति लोगों में काफि नाराजगी देखी जा रही है।आप को बतादे की खजौली विधानसभा क्षेत्र के बरही पंचायत के लोगो में लापरवाह बने जिममेदार नेता के प्रति लोगों में बढ़ रहे है आक्रोश इतनी बडी पंचायत जिसमें 14 वार्ड है कही भी किसी परकार के जनता के लिए कोई सुविधा नही नजर आ रही है।लोगो ने बताया कि गली हो आ सडक कही भी नाला का निर्माण नहीं होने के कारण पानी बहने का कोई साधन नही है इस कारन बरसात का पानी सड़क आ लोगो के घर आंगन में ही जमा रहता है।जिससे मछरो का प्रकोप से लेकर मलेरीया जैसी बिमारी होने का भय लोगो में बना रहता है।वही स्थानीय लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधि जानबूझ कर इस क्षेत्र पर ध्यान नहीं दे रहे है,अब वोट लेने की बारी है तो मेडक की तरह क्षेत्र में दिखाई दे रहे है और चुनाव होने के बाद कोई झाकते भी नही।वर्तमान विधायक से नाराज लोगो का कहना था अबकी बार क्षेत्र के विकास के लिए बदलाव चाहीए और नए चेहरे को मौका दे जो क्षेत्र में विकास कि हवा लासके।

Related posts

भाजयुमो नेता के द्वारा विभिन्न जगह के छठ घाटों को निरीक्षण किया गया

ETV News 24

दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या कर शव को नदी में फेंका

ETV News 24

बाबा शैलेश मंदिर के पास लूट की योजना बनाने में शामिल अपराधकर्मी रंजय महतो गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment