ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

मढि़या के ग्रामीणो ने खोला मुखिया के खिलाफ मोर्चा

बादल हुसैन
मधुबनी:-बासोपट्टी प्रखण्ड के मढि़या पंचायत के करीब 200 ग्रामीणो ने मधुबनी के जिलाधकारी को ज्ञापन देकर पंचायत मे चल रहे जनकल्यणकारी योजनाओ के जांच की मांग की है।ज्ञापन मे जनकल्याणकारी योजनाओ मे अनियमितता के लिये पंचायत के मुखिया को जिम्मेवार बताते हुये कहा गया है कि कोरोना काल मे मास्क-सेनेटाइजर का मामला हो अथवा प्रवासियो को फ्री राशन देने का मामला सभी जगहो पर भ्रष्ट्राचार व्याप्त है।ग्रामीणो ने मुखिया पर सात निश्चय योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना मे भारी गड़बडी़ की शिकायत करते हुये कहा है कि लाखो रूपये खर्च किये जाने के वावजूद पंचायत के 15 वार्ड मे से किसी मे भी एक बुन्द पानी नही निकल सका है।जबकी आवास योजना का लाभ पक्का मकान वाले प्रभुत्वशाली लोगो को दिया गया है।ज्ञापन मे लोहिया स्वच्छता अभियान,मनरेगा जाँबकार्ड एवं विधालयो मे होनेवाले राशि वितरण मे भी अनियमितता का आरोप लगाते हुये कहा गया है कि यदि एक पखवाडे़ के भीतर मामले की जांच नही हुई तो ग्रामीण बासोपट्टी स्थित प्रखण्ड कार्यालय का धेराव करेगे।ग्रामीणो ने बताया कि इसके पूर्व पंचायत के मुखिया रंजुदेवी एवं उनके पति सत्यनारायणदास से जनकल्याणकारी योजनाओ मे अनियमितता की शिकायत की गयी।लेकिन कोई प्रभाव नही पडा़।अन्ततः ग्रामीणो को जिलाधिकारी से शिकायत अरना पडा़ है।

Related posts

2 दर्जन से अधिक विद्युत बकायेदारों का विच्छेदन

ETV News 24

नाली निर्माण के बाबजूद उसकी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों का जीना मुहाल

ETV News 24

सूर्यपुरा के अंचालाधिकारी हुए कोरोना पॉजिटीव

ETV News 24

Leave a Comment