ETV News 24
देशबिहारसुपौल

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान पदाधिकारी को दे रहे मतदान मशीनों की जानकारी

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय की है।
मतदान कर्मी में महिलाएं एवं पुरुषों को जिला से आए मशीनों के जानकार विशेषज्ञों ने सभी मशीनों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी।
मतदान मशीनों में जैसे -V V पैट मशीन,मतदान पर्ची देखने का- C U, कंट्रोल मशीन, सभी मतदान को एकत्रित करना, B U, बैलेट यूनिट, सभी पार्टी के चुनाव चिन्ह।
प्रथम मतदान पदाधिकारी को दो दिनों से लगातार दे रहे हैं पूर्णरूपेण मतदान मशीनों के बारे में जानकारी।
जिस तरह से राजनीतिक दलों के नेतागण चुनाव को लेकर सक्रिय हैं।
उसी तरह प्रशासन भी चुनाव को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं।
अब तक कुल- 631, पीठासीन अधिकारी को मशीनों के बारे जानकर विशेषज्ञों के द्वारा दिया जा रहा है।
वहीं SDM, एस जेड हसन, ने बताया की सभी मतदान पदाधिकारी को मास्टर ट्रेनर के द्वारा जानकारी दी जा रही है।
सभी मतदान पदाधिकारी अपने अपने बूथों पर जाकर सही तरीके से मतदान करवाएंगे।
खास कर महिलाएं को लेकर जानकारी देना अनिवार्य है।
चुनाव को लेकर सक्रिय पदाधिकारी BDO, श्रीमती आशा कुमारी,BPRO, रूपेश कुमार राय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम सिन्हा, अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।

Related posts

हाजी मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

ETV News 24

निर्भया केस की वकील सीमा समृद्धि महिला विकास मंच के साथ मिलकर महिलाओं को न्याय दिलाने पहुंच गई बिहार

ETV News 24

बागमती का पानी बुढीगण्डक नदी में लिंक के द्वारा अगर छोड़ी जाती है तो तीन जिला में तबाही होगी

ETV News 24

Leave a Comment