ETV News 24
क्राइमदेशपटनाबिहार

नाली निर्माण के बाबजूद उसकी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों का जीना मुहाल

मसौढ़ी

धनरुआ प्रखंड के वीर पंचायत के वार्ड संख्या 15 के बालकचक गांव में करीब 70 घरों के लोग गांव में नाली निकासी की समस्या जूझ रहे हैं ! नाली निर्माण के बाबजूद उसकी निकासी व्यवस्था नहीं कराए जाने के कारन ग्रामीण रोज नाली का जमा पानी उपीछ सिर पर ढोने को मजबूर हैं ! ग्रामीण मंटू कुमार , बच्चू बिंद , गीता देवी , फुला देवी , शांति देवी , मुनवां देवी , लालती देवी , बिदन बिंद , सुमित्रा देवी समेत अन्य ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में छ: माह पूर्व पंचायत समिति की योजना से नाली का निर्माण कराया गया लेकिन उसकी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई जिससे नाली के पानी से जलजमाव की स्थिति व्याप्त हो जाती है ! बरसात के दिनों में यह जमा पानी उनके घरों में प्रवेश कर जाता है जिससे उनकी हालत नारकीय हो जाती है ! ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसे लेकर उन्होंने कई बार पंचायत के मुखिया समेत अन्य जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन इसका उनपर कोई असर नहीं हुआ ! ग्रामीणों के इस हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर घर की महिलाएं रोज सुबह नाली का जमा बदबूदार पानी किसी बर्तन में उपीछ कर अपनी दिनचर्चा की शुरुआत करती हैं ! और फिर बाद में उसे सिर पर उठाकर खेतों में जाकर बहा देतीं हैं ! इधर इस बाबत जब स्थानीय पंचायत की मुखिया विभा देवी से पूछा गया तो उनका कहना था कि नाली निर्माण के अंतिम चरण में पासवान टोली के कुछ ग्रामीण नाली निकासी के कार्य पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि उसकी निकासी का कार्य बिंद टोली की ओर किया जाए ! मुखिया ने यह भी कहा कि फ़िलहाल ग्रामीणों को इसके लिए मना लिया गया है ! नाली निकासी का कार्य जल्द ही करा दिया जाएगा !

Related posts

ट्रांसफार्मर जलने से लोगों में आक्रोश तपसी गर्मी का सामना कर रहे उपभोक्ता

ETV News 24

पंचायत समिति सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

ETV News 24

पराली जलाये जाने से आधा दर्जन स्थानों पर लगी आग , जला पशुओं का चारा

ETV News 24

Leave a Comment