ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

जिले में कोरोना वायरस को विड -19 की तेजी से जांच किया जा रहा है

शेखपुरा

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 की जांच तेजी से की जा रही है अभी तक कुल 11 हजार 3 सौ 38 सैंपल लिया गया है जिसमें से रैपिड एंटीजन टेस्ट किट 71 सौ 88 पीएमसीएच 2162 और ट्रुनेट मशीन से 19 सौ 88 सैंपल की जांच की गई है जिसमें 1 सौ 65 सैंपल अभी प्रतीक्षा में है पीएमसीएच की जांच में कुल 259 टूरेट मशीन से 325 एवं रैपिड एंटीकिट से 390 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिले में अब तक कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 974 है जिसमें से 512 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने अपने घर चले गए हैं इसमें जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 सौ 61 है जो होम आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। गौरतलब है कि शेखपुरा डीएम इनायत खान के निर्देश के आलोक में इनको मेडिकल बोर्ड के द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है उन्हें भोजन और नाश्ता भी निशुल्क दिया जा रहा है जिले में रिकवरी होने वालों का प्रतिशत 53 है अभी 52 मरीज है जो आइसोलेशन में हैं। एवं 4 सौ 8 होम आइसोलेशन वार्ड में हैं मरीजों के लिए 1 सौ 20 का निर्माण किया गया है और 5 सौ का निर्माण आईटीआई शेखोपुर सराय किया जा रहा है इससे घबराना नहीं है मिलजुल कर लड़ना है आज से जिले से भगाना है जिला प्रशासन के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है एवं कोई भी मरीज घर बैठे डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है 1800 345 6628 है इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06341 223 333 है चिकित्सा इलाज के लिए दूरभाष संख्या 06342 22 5172 भी जारी किया गया है जिससे कोई भी मरीज इससे संपर्क कर परामर्श और मेडिकल किट प्राप्त कर सकते हैं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए बेहतर ईलाज किया जा रहा है संदिग्ध व्यक्तियों की जांच प्रखंड स्तर के साथ-साथ पंचायतों में भी शुरू की गई है, जिसमें संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।

Related posts

राष्ट्रीय सहारा जमा करता अभीकर्ताओं की विशाल धरना प्रदर्शन रैली मंगलवार को होगी अर्जुन सहनी

ETV News 24

मसौढ़ी में पीएचसी प्रभारी समेत 27 संक्रमित

ETV News 24

पाँच दिनों तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ नवजात बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाकर किया

ETV News 24

Leave a Comment