ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

डीएम इनायत खान ने प्रखंड पदाधिकारी को दियें निर्देश कोरोना वायरस से बचने के लिए निस्सहाय एवं बेबस लोगों को निशुल्क माक्स वितरण

शेखपुरा
रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले में कोरोना वायरस के प्रतिदिन रिकॉर्ड संख्या में संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल लेकर जांच किया जा रहा है जिसमें पॉजिटिव की संख्या भी लगातार वृद्धि हो रही है आज विभिन्न प्रखंडों पंचायतों एवं सदर हॉस्पिटल में 1477 सैंपल की जांच की गई जिसमें 67 मरीज को पॉजिटिव पाए गए एवं आज ट्रूनेट मशीन से 51 एवम रत पीसीआर से 60 और एंटीजन टेस्ट से एक 13 सौ 66 सैंपल की कुल जांच की गई अब तक जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 877 हो गई है जिसमें से 490 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने अपने घर चले गए हैं इस समय जिले में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 387 है जिले का रिकवरी रेट 56%है होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या 325 एवं आइसोलेशन में 61 व्यक्ति हैं जिला में अभी 120 बेड जैख राजस्थान कोविड केयर सेंटर में हैं एवं 500 बेड पॉलिटेक्निक कॉलेज शेखोपुर सराय में बनाया जा रहा है अब तक जिले में कुल 9861 सैंपल की जांच की जा चुकी है जिसमें पीएमसीएच के द्वारा 2102 ट्रुनेट मशीन के द्वारा 1937 एवं रैपिड टेस्ट किट के द्वारा 58 सौ 22 है। गौरतलब है कि शेखपुरा डीएम इनायत खान ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बचने के लिए जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्तियों को निशुल्क मास्क दिया जाए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अस्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मास्क की उपयोगिता के संबंध में आम लोगों को जागरुक करते रहें मास्क के उपयोग से 90% से अधिक कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सकता है इसके अलावा सोशल डिस्टेंस तथा अपने हाथ को साबुन और हैंडवास से सफाई करना भी जरूरी है भीड़ से कोसों दूर रहें जिला के द्वारा कोविड- 19 के संक्रमण को रोकने के लिए नित्य प्रतिदिन कारगर कदम उठाए जा रहे हैं संदिग्ध एवं संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए जिला अधिकारी इनायत खान के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

Related posts

लाखों रुपए की विदेशी शराब बरामद

ETV News 24

घायल महिलाएं समाहरणालय पर घंटों छटपटाती रही, अधिकारी तमाशाबीन रहें

ETV News 24

पुलिस अधीक्षक से शिकायत, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश पर भी 10 महीने बीत गए कार्रवाई नही ,पीड़ित दौड़ते दौड़ते निराश

ETV News 24

Leave a Comment