ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पुलिस अधीक्षक से शिकायत, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश पर भी 10 महीने बीत गए कार्रवाई नही ,पीड़ित दौड़ते दौड़ते निराश

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर पंचायत स्थित माधोपुर भुआल वार्ड 5 निवासी विनोद सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत आवेदन देते हुए कहा है कि 19 अक्टूबर 22 की रात में मेरी रेडियो टीवी की दुकान जो मघुरापुर चौक से सोमनाहा जाने वाली सड़क के किनारे अज्ञात लोगों ने घ्वस्त करते हुए लगभग ₹300000 की छती कर दिया। 20 अक्टूबर को सवेरे जब मैं देखा तो मूर्छित हो गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना को प्राथमिकी करने को ले आवेदन दिया। दिए गए आवेदन के आलोक में खाने से पुलिस पदाधिकारी ए एस आई रमाशंकर पांडे मैं घटनास्थल का जायजा लिया। कई महीनों तक थाना का चक्कर लगाते रहे ,नतीजा ढाक के तीन पात निकाला। थाना पर अमर्यादित भाषा भी सुननी पड़ी । मैं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां कार्रवाई को लें परिवाद दर्ज कराया। 13 दिसंबर 22 को लोक शिकायत के आपदा एडीएम ने थानाध्यक्ष कल्याणपुर को अपने पत्रांक 19 दिनांक 21 जनवरी 23 को पीड़ित द्वारा दिए गए , आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। । जब मैं पुनः थाना पड़ गया तो एस एच ओ ने रात्रि में दुकान के मकान को ध्वस्त यू का नुकसान पहुंचाने वाले का नाम जबरन देने को कहा मैं देखा नहीं किसका नाम देता डाट कर भगा दिया। उसे दिन से काफी निराश हूं मुझे न्याय दिलाने की दिशा में अपने स्तर से कार्रवाई करने की गुहार लगाता हु।

Related posts

राष्ट्रीय किसान दिवस पर जय जवान जय किसान का नारा किया गया बुलंद

ETV News 24

कल्याणपुर रात्रि प्रहरी संजीत राय के रहते हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय खजूरी के नए भवन निर्माण में आग लगी विद्यालय परिसर में रात्रि प्रहरी नहीं था ग्रामीणों ने देखा ताला तोड़कर आग पर काबू पाया अन्यथा बड़ा हादसा होता

ETV News 24

समस्तीपुर तुरहा समाज द्वारा नवनिर्वाचित तुरहा समाज के उम्मीदवार विजेता का सम्मान समारोह का किया आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment