ETV News 24
डेहरीदेशबिहाररोहतास

डीडीयू रेल मंडल में ट्रेनों की परिचालन क्षमता और यात्री सुविधाओं में हो रही लगातार वृद्धि :- पंकज सक्सेना

मदन

  डेहरी ओन सोन  रोहतास

डीडीयू रेल मंडल में कोरोना महामारी के इस दौर का सदुपयोग कर विभिन्न स्टेशनों पर कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं । भारतीय रेल नेटवर्क पर ट्रेनों के सुचारू आवागमन के लिए परिचालन क्षमता में वृद्धि  के साथ – साथ यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर  संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग, बैगन एंड कैरेज, विघुत कर्षण विभाग के द्वारा कई योजनाओं को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उक्त बातें डीडीयू रेल मंडल के रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने आज डेहरी ओन सोन स्टेशन की औचक निरीक्षण के दौरान कहीं।

डीआरएम ने कहा कि यात्रियों की सुविधा हेतु भभुआ रोड स्टेशन के अप प्लेटफ़ॉर्म का 107 मीटर विस्तार तथा लूप लाइन प्लेटफ़ॉर्म का 210 मीटर विस्तार किया गया।इसके अलावा

कुदरा स्टेशन के अप प्लेटफ़ॉर्म का  174 मीटर विस्तार किया गया। सड़क उपयोगकर्ताओं को रेलवे ट्रैक के आर-पार सुविधाजनक व सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने हेतु मंडल के आरा- सासाराम रेलखंड में गढ़नोखा व बिक्रमगंज स्टेशनों के बीच समपार संख्या 51,52 तथा 55 पर भूतल पथ (लिमिटेड हाइट सबवे) का निर्माण किया गया इसके अलावा बी.डी.सेक्शन में भी समपार संख्या 63,64,34 एवं 36 पर भूतल पथ निर्माण हेतु प्रीकास्ट बॉक्स स्थापित किये गये।गया व मानपुर स्टेशन के बीच फल्गु नदी पर बने फल्गु ब्रिज संख्या 3, 4 एवं 5 जिसकी लंबाई 720 ट्रैक मीटर है,के रेलवे लाइन को बदला गया गया। वेस्ट केबिन के पॉइंट स्विच एवं स्लीपर को (थ्रू टाई रिनुअल) बदला गया। डेहरी-ओन-सोन,अनुग्रह नारायण रोड तथा गया जं.के पुराने पैदल उपरीगामी पुल को खोलकर हटाया गया।मंडल के गया, डेहरी-आन-सोन,अनुग्रह नारायण रोड,परैैया, काष्ठा एवं बड़की सलैया स्टेशन पर पैदल ऊपरी गामी पुल निर्माण हेतु सफलतापूर्वक  गर्डरों की लांचिंग की गयी।अनुग्रह नारायण रोड और सोन नगर के मध्य स्थित गर्डर ब्रिज संख्या 510 वह 520 तथा गया मानपुर स्थित ब्रिज संख्या 343 के अप एवं डाउन दोनों तरफ सुदृढ़ीकरण किया गया। मंडल के बी.डी. सेक्शन में नबीनगर स्टेशन पर बड़े पैमाने पर अवसंरचना एवं यात्री सुविधा संबंधी कार्य किए जा रहे हैं।

स्टेशन पर प्रतीक्षालय, रनिंग रूम, आरपीएफ बैरक, पैदल ऊपरी गामी पुल का विस्तार के साथ ट्रैक व सिग्नल संबंधी कार्य तेजी से प्रगति पर हैं।

वहीं ईसीआरकेयू के शाखा सचिव एस पी सिंह के द्वारा निर्माण विभाग के रेल कॉलोनियों का अभी तक मेंटेंनेस कार्य पूर्ण नहीं होने की जानकारी मिलते ही डीआरएम ने तत्काल इंजीनियरिंग विभाग को रेल कॉलोनियों का युद्धस्तर पर मेंटेंनेस करने का आदेश दिया। इस दौरान स्टेशन पर सफाई – व्यवस्था से संतुष्ट दिख रहे डीआरएम ने रेल अस्पताल के डॉक्टरों को रेलकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच हेतू समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाने का भी आदेश दिया।

इस अवसर पर डीडीयू रेल मंडल समाडि के वरिष्ठ मैकेनिकल इंजीनियरिंग श्रवण कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता अभिषेक साव, सहायक मंडल अभियंता संत कुमार प्रजापति, डॉ संजीव कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग एस एम सिंह, स्टेशन प्रबंधक राजीव कमल, आरपीएफ इंस्पेक्टर शाहिद खान, ईसीआरकेयू डेहरी के सचिव एस पी सिंह,अमरेश कुमार, प्रमोद कुमार यादव, हेल्थ इंस्पेक्टर उदय कुमार, अविनाश आर्यन,अजीत जेम्स,  विश्वनाथ, आरपीएफ के वरिष्ठ आरक्षी आर के सिंह, एस पी सिंह उपस्थित थे।

Related posts

प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० राजीव गांधी जी की 79 वीं जयंती समारोह पूर्वक सद्भावना दिवस के रूप मनाई गई

ETV News 24

पटना में 16 कोरोना मरीज मिले, इनमें 10 धनरूआ के क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले

ETV News 24

जहरीली शराब आपकी जान ले सकती है इसका सेवन नहीं करें, डाक्टर एके गुप्ता अवकाश प्राप्त विभाग अध्यक्ष मेडिसिन दरभंगा मेडिकल कॉलेज लहेरियासराय

ETV News 24

Leave a Comment