ETV News 24
दावथदेशबिहाररोहतास

दावथ प्रखंड,में मंगलवार को पच्चास लोगों का हुआ कोरोना जांच

रोहतास जिला के दावथ प्रखंड के सेमरी गाँव मे कुल पच्चास लोगों का कोरोना का जांच कराया गया।बीएचएम संदीप कुमार ने बताया कि सेमरी में कुल पच्चास लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। साथ ही बीएचएम संदीप कुमार ने बताया कि अब तक कुल एक सौ नब्बे,190,लोगो का जांच करने के बाद केवल एक जांच पॉजिटिव आया है। शेष सभी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है, साथ ही बीएचएम ने बताया कि रजिट्रेशन और जांच के दो मिनट के बाद ही रिपोर्ट का नतीजा आ जाता है। वहीँ उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर पंचायत कोआथ में कोरोना का जांच शिविर लगाया जायेगा।वहीँ उन्होंने पुरे प्रखंड में फिलहाल पांच लोंगो का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।ये सभी लोग प्रखंड से बाहर जमुहार हॉस्पिटल, और अनुमंडल में जाँच कराये थे, पांचों लोग को आईशोलेशन,में रखकर मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया है, वहीँ कोरोना जांच कराने गये अनिल राय, पप्पू महतो ने बताया कि हमलोगों को सर्दी जुखाम होने पर कोरोना का जांच कराने के लिए गए थे, जिसके बाद जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद खुशी महसूस हो रही है।साथ ही रिपोर्ट दो तीन मिनट पर आने से और भी सुविधा हो रही है, वही जांच बगैर कोई परेशानी के हो जाने से लोगो में और जागरूकता,फैलेगी।

Related posts

भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिन धुमधाम से मनाया गया  रात भर भक्तों ने किया पूजा याचना 

ETV News 24

तत्कालीन प्रधानाचार्य के निधन पर शोक सभा का आयोजन

ETV News 24

क्षेत्र के व्यवसायियों की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment