ETV News 24
उत्तर प्रदेशवाराणसी

पुलिस लाइन के गार्ड ने ट्रैफिक पुलिस के जवान को फंसाने का किया साजिश अपने करीबी साथी को छुड़ाने की पहले किया पैरवी, काम नहीं आया तो करने लगा साजिश

न्यूज उत्तर प्रदेश वाराणसी

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

वाराणसी – जब पुलिस किसी के गाड़ी का चालान करती है। तो उस गाड़ी को बचाने के लिए कईयों का फोन आने लगता है। ताज्जुब की बात तो यह है कि बुलेट में राकेट जैसा आवाज निकालने पर नए कप्तान अमित पाठक भड़क उठे हैं। पुलिस कर्मियों को हिदायत दी गई कि बुलेट के साइलेंसर को चेंज कर राकेट जैसा आवाज निकालने वाले बुलेट को सीज किया जाए। लगभग 10 दिन में पुलिस लाइन में लगभग पाँच सौ बुलेट चालान हो चुका आपको ज्ञात होगा पुलिस लाइन में मीटिंग करने जा रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक की नजर एक पुलिसकर्मी के बुलेट पर पड़ी बुलेट के आगे नंबर नहीं थी, फिर हुआ यू साहब ने पुलिसकर्मी को चालान कटवा दिया उसके बाद राकेट जैसे बुलेट भगाने वाले लोगों की बारी आई वर्तमान में पुलिस लाइन परिसर में लगभग पांच सौ बुलेट सीज होकर खड़ी हैं, जिनके सैलेंसर राकेट जैसी आवाज करती थी। अब कोई बुलेट लेकर पास से गुजर भी जाए तो पता ही नहीं चलता बुलेट गया है। या स्कूटी ताजा मामला लहरतारा स्थित बौलिया चौराहे का है। जब सड़क पर तेज रफ्तार से बुलेट सवार युवक राकेट की आवाज निकालते हुए गुजर रहा था। उसी दौरान फैंटम दस्ता रामबहादुर व सुधांशु युवक को देखकर रोकते हैं। बुलेट सवार आकाश गुप्ता के पास ना ही हेलमेट और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस ताजुब की बात तो यह है । कि बुलेट पर पुलिस और प्रेस के लोगों लगी थी। जबकि युवक के घर ना ही कोई पुलिस में था ना ही कोई प्रेस में, युवक डिस केबल लगाने का कार्य करता है। उसी दौरान गश्त करते हुए ट्रैफिक टीएसआई अतुल सिंह व ट्रैफिक सिपाही सुजीत राय, हमराही राकेश व विनोद मौके पर पहुँचते हैं। जहाँ युवक को पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करते हुए देखते हैं। टीएसआई के द्वारा युवक से गाड़ी की कागज माँगी गई तो युवक फोन घुमाते हुए किसी से बात करने को कहता है। टीएसआई फोन से बात करने से इंकार कर देते है। फोन पर ट्रैफिक लाइन में तैनात होमगार्ड इंद्र बहादुर सिंह रहते हैं। उस दौरान बुलेट सवार आकाश गुप्ता की बुलेट की चालान 21300 कर दी जाती है। बुलेट सीज कर ट्रैफिक एसआई द्वारा ट्रैफिक सिपाही को बुलट को टीपी लाइन में खड़ी करने का आदेश दिया जाता है। बुलेट सवार चालान होने के बाद अपने करीबी होमगार्ड इंद्र बहादुर सिंह को फोन घुमा कर कहता है । कि यह लोग आपकी बात नहीं माने और ना ही आप से फोन पर बात कीये अब इनको नए तरीके से फंसाया जाएगा रविवार को एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह के नंबर पर नये नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आता है। जिसमें ट्रैफिक सिपाही सुजीत सिंह को फँसाने के चक्कर में लिखा रहता है।यातायात पुलिस के सिपाही की दादागिरी।सफारी गाड़ी बिकवाने का पूरा कमीशन नहीं मिला तो युवक के बुलेट का काट दिया 21 हजार 3 सौ का चालान।पीड़ित युवक ने आलाधिकारियों से की शिकायत।मडुवाडीह के लहरतारा,बौलिया क्षेत्र का है मामला जरा इनके शिकायत पर गौर फरमाइए गा ट्रैफिक टीएसआई व ट्रैफिक सिपाही इनको जानते तक नहीं तो इनके सफारी को बिकवाने का मामला कहाँ से आ गया वहीं ट्रैफिक सिपाही का कहना है । कि यह सब षड्यंत्र होमगार्ड इंद्र बहादुर सिंह का रचा हुआ है। मेरा इस युवक से पहली बार ही मुलाकात हुई यदि इनके सफारी बिकवाने का मामला आता है, तो मेरा नंबर या मेरे साथ कोई फोटो या बेचनामा में मेरी कोई सिग्नेचर होगी तो हमको दिखा दे,केवल मानसिक तनाव देने के चक्कर में यह लोग सही काम करने से रोकते हैं। फिलहाल इस मामले की जाँच एसपी ट्रैफिक कर रहे ।

Related posts

अधिवक्ता विवेक बने मजलूम पिता का सहारा दिलाया

ETV News 24

गोली लगने से युवक घायल

ETV News 24

एसडीएम ने किया निरीक्षण छात्राओं को हर घर तिरंगा कार्यक्रम की भी जानकारी

ETV News 24

Leave a Comment