पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से
करहल मैनपुरी
*आकस्मिक निरीक्षण करने नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पहुंचे उप जिला अधिकारी/निरीक्षण कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की छात्राओं को दी जानकारी*
*शिक्षण कक्षाओं -कार्यालय आदि का किया निरीक्षण/ कक्षाओं में छात्राओ की अधिकाधिक उपस्थिति पर जताया संतोष*
*निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने छात्राओं से अंग्रेजी पुस्तक पढवाकर शिक्षण कार्य की परखी गुणवत्ता/छात्रा से सामान्य ज्ञान की भी ली जानकारी*
*प्रधानाचार्य श्रीमती मंजूषलता यादव ने छात्राओं के संख्या बल के सापेक्ष विद्यालय में अध्यापिकाओं की नियुक्ति करने का उप जिलाधिकारी से रखा प्रस्ताव /विद्यालय में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने का दिया आश्वासन*
*इस दौरान अध्यापिकाओ में डॉक्टर सुजाता वीरेश श्रीमती आशुतोष गहरवार श्रीमती पूजा सिंह श्रीमती अनुराधा शर्मा आदि शिक्षण कक्षाओ में दिखी मौजूद*