ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

सीतापुर मेडिकल हाल मे हॉटस्पॉट एरिया के अंतर्गत दवाइयों की बिक्री को लेकर किया खंडन

सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर मेडिकल हॉल 23 जुलाई 2020 से सीतापुर मेडिकल हाल का दवा वितरण पास उप जिलाधिकारी सीतापुर द्वारा जारी किया गया है ।बताते चलें कि सीतापुर मेडिकल हॉल पर दवाइयों की बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।कि हॉटस्पॉट होने के बावजूद सीतापुर मेडिकल हाल पर दवाईयो की बिक्री का संचालन किया जा रहा है । बल्कि तथ्य यह है कि दवाइयों की बिक्री व होम डिलीवरी के लिए उप जिलाधिकारी महोदय सीतापुर से परमिशन प्राप्त कर ली है ।की जरूरी दवाइयों की होम डिलीवरी की जा सके। कुछ लोग दूरदराज से आए थे । जिन्होंने आवश्यक कुछ जरूरी दवाइयां चाही थी। उन्होंने निवेदन पूर्वक कहा था कि कृपया इन दवाइयों को उपलब्ध करा दें। बहुत ही आवश्यक है इसी को लेकर मेडिकल स्टोर से दवाइयां दी गई थी । कुछ दवाइयां सीतापुर मेडिकल हाल पर ही मिलती हैं या तो मरीज को लखनऊ से दवाइयां लानी पड़ती हैं ।सीतापुर मेडिकल हाल के संचालक का कहना है कि दवाइयों की बिक्री हॉटस्पॉट एरिया से नहीं की गई । बल्कि उस क्षेत्र से की गई जो क्षेत्र हॉटस्पॉट एरिया में नहीं आता है।

Related posts

दुर्गा पूजा महोत्सव में मची धूम/ बच्चों ने भक्ति गीतों पर या मनमोहक नृत्य

ETV News 24

बाईक चुरा के भाग रहे बाईक चोर सीसीटीवी मे हुआ कैद

ETV News 24

अभिभावकों के उपर निजी शिक्षण संस्थान संचालकों का चल रहा चाबुक वहीं मुख्यमंत्री के आदेशों का उड़ा रहा धज्जिया

ETV News 24

Leave a Comment