ETV News 24
देशबिहारसुपौल

बाढ़ पीड़ितों के बीच मदद करने पहुँचे बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव सह कोसी संगठन प्रभारी लक्ष्मण झा

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम
सुपौल
देश में आम जन कोरोना से परेशान है,वही अब बिहार के सुपौल ज़िला के तटबंध के भीतर रह रहे लोगो की काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है,कोशी त्रासदी से सैकड़ो परिवार के घर हुए विलीन कोई मदद को नही पहुँचे।वही बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव सह कोसी संगठन प्रभारी लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ बकोर कोसी बांध पर पहुंचकर किया बाढ़ पीड़ितों को मदद।साथ ही लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि आज मैं कोसी के अंदर बसे गांव के लोग जो आज अपने जान-माल की सुरक्षा को लेकर अपना आशियाना छोड़ बांध पर शरण लिए हुए हैं,उन्हें आजतक नही तो राज सरकार और ना ही जिला प्रशासन तक सुधि लेने के लिए आएं है।इसलिए मैं आज अपने स्तर से जो भी कोसी पीड़ित कोसी के अंदर से पलायन कर कोसी बांध पर अपना शरण लिए हुए हैं उन तक मैंने मुरही,मोमबत्ती,दालमोट,सलाई,साबुन,पन्नी,मााक्स,200 रुपया नगद सभी को देने का काम किया है और मैं जिला प्रशासन ओर आपदा विभाग सहित राज्य सरकार से मांग करते हैं कि अभिलंब बाढ़ पीड़ितों को मदद करने को आगे आए क्योंकि आज लोग वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रही है लोग अपना जीवन कष्ट में काट रही हैं,और आज राज्य सरकार सहित सारे अधिकारी एवं सारे जनप्रतिनिधि सोए हुए हैं मैं बार-बार राज्य सरकार को और राज्य सरकार के इस भ्रष्ट सिस्टम के सारे पदाधिकारी को आगाह कर कहना चाहता हूं कि अविलंब कोसी के अंदर बसे गांव के लोग जो कोसी बांध पर आकर के शरण लिए हुए हैं उनको मदद करने के लिए आए क्योंकि आज उन लोगों का फसल बर्बाद हो गया है गाय-माल की क्षति हुई है आशियाना तक उजड़ गई है वह लोग आज अपना जीवन बचाने को किसी तरह से बांध पर झुग्गी लगा करके अपना जीवन काट रहे हैं एक तरफ उन्हें करोना वायरस की मार सता रही है तो दूसरी तरफ पूर्व की भांति कुसहा त्रासदी वाले डर भी सता रहे हैं अगर अभिलंब राज्य सरकार और राज्य कार के इस भ्रष्ट सिस्टम के सारे पदाधिकारी इस और ध्यान नहीं देते हैं और बाढ़ पीड़ितों को मदद को आगे नहीं आते हैं उनकी जान-माल की क्षति की आकलन कर फसल की क्षति के आकलन कर आशियाना की क्षति की आकलन कर उनकी भरपाई नहीं करते हैं तो फिर बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी।
वही राहत वितरण के दौरान लक्ष्मण कुमार झा ने कहा की जब तक मेरे अंदर मैं दम में दम तब तक सभी गरीब , किसान , मजदूर सहित बाढ़ पीड़ितों को मदद करेंगे हम।
वही राहत वितरण के दौरान उपस्थित राजू कुमार झा , राजेश कुमार , बॉस की कुमार भी मौजूद रहे।

 

Related posts

पुसा Drcau के कुलपति के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त राधा कृष्ण प्रसाद(नियंत्रक) का आइसा ने फूंका पुतला

ETV News 24

भाकपा माले लिब्रेशन के द्वारा परम देश भक्त नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई

ETV News 24

निजी बस स्टैंड में हो रही हैं अवैध वसूली

ETV News 24

Leave a Comment