ETV News 24
देशबिहारभागलपुर

पानी वा राशन के लिये वार्ड पार्षद के घर पर हंगामा

भागलपुर एक तरफ करोना वैशविक महामारी चल रही है और दूसरी तरफ लोग पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ऐसे ही मामला घोघा थाना क्षेत्र के पन्नूचक गांव की है जो सरकारी गाईडलाइन की धज्जियां उड़ा कर अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिये घोघा थाना क्षेत्र के पन्नूचक निवासी लगा हुआ है हालांकि वहां के लोगों के मुताबिक पन्नूचक की वार्ड तीन में पानी की अभाव की समस्या उत्पन्न हो गया है इसको लेकर वहां की जनता परेशानियों की विकट परिस्थितियों से जूझ रहा है जब लोग ज्यादा परेशान हो गया तो वहां के स्थानीय तीन नम्बर के वार्ड पार्षद गिरीश मंडल के घर पर हंगामा करने लगा वार्ड पार्षद से मांग कर रहे हैं कि हमें राशन की समस्या व पानी की समस्या काफी है इसका समाधान जल्द करें लेकिन सवाल तो यही है एक तरफ करोना महामारी चल रही है और दूसरी तरफ इतनी संख्या में लोग इकट्ठा होकर वार्ड पार्षद के घर पर हंगामा कर रहे हैं वार्ड पार्षद को भी सोचना चाहिए अभी के समय में अगर लोग पानी के लिए हाहाकार मचा रहे है तो आगे की समय में क्या होने चाहिये लेकिन इनके ऊपर बिशेष ध्यान चाहिये

Related posts

अज्ञात द्वारा दुकान की गई ध्वस्त 300000 से अधिक की क्षति ,पीड़ित ने दिया थाना में आवेदन

ETV News 24

विद्युत उर्जा चोरी के विरूद्ध विभिन्न गांव के 6 पर प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

भर ठहुना पानी व कीचड़ जमने और देवघट्टा रोड निर्माण नहीं करने के खिलाफ रोड जाम कर आक्रोश व विरोध जताया

ETV News 24

Leave a Comment