ETV News 24
खगड़ियाबिहार

भर ठहुना पानी व कीचड़ जमने और देवघट्टा रोड निर्माण नहीं करने के खिलाफ रोड जाम कर आक्रोश व विरोध जताया

अलौली खगड़िया

ठेकेदार मुखिया एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर लगाए नारे

पुस्तकालय चौक से लेकर देवघट्टा रोड में पैदल चलना भी दूभर

1 सप्ताह के अंदर रोड निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ तो किया जाएगा ब्लॉक का घेराव 

ठेकेदारों का लाइसेंस रद्द करने एवं निकासी की गई राशि को वापस लेने तथा डिफाल्टर ठेकेदार को गिरफ्तार करने की किया मांग

देवघट्टा रोड अलौली में लगभग 1 किलोमीटर पुस्तकालय चौक से लेकर ठाकुरबारी तक भर ठहुना पानी व कीचड़ जमने के कारण तथा डेढ़ साल पूरे हो जाने के बावजूद भी रोड नहीं बनाने के खिलाफ ग्रामीणों ने देवघट्टा रोड को सड़क जाम विरोध एवं आक्रोश व्यक्त किया , जिसका नेतृत्व बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया ।
उन्होंने कहा कि एक करोड़ दस लाख रुपए के लागत से देवघट्टा रोड से लेकर पुस्तकालय चौक होते हुए तीन बटिया चौक तक 3 किलोमीटर रोड बनना है । इसका संवेदक लगभग 78 लाख निकासी कर चुका है , लेकिन रोड का निर्माण का काम नहीं कर रहा है । विगत महीनों जब फरकिया मिशन व ग्रामीणों ने दो तीन बार सड़क जाम किया , तो मिट्टी और गिट्टी रोड पर छलका दिया । लेकिन आज तक यह रोड बनाने के लिए ठेकेदार कान में तेल लेकर सोए हुए हैं । वही बीडिओ, सीओ, एसडीओ , जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं । जबकि यह रोड अलौली के लिए प्रतिष्ठा व नाक का विषय है । बावजूद इसके आने जाने वाले लोग ठेकेदारों व मुखिया प्रतिनिधियों को गाली देने का काम करता है । कहता है कि यहां का मुखिया ठेकेदार कैसा है। चुकी इस रोड होकर पैदल चलना भी दूभर है । नाला रोड से तीन चार फीट ऊंचा बना देने से रोड का पानी या दरवाजे का पानी नाला में नहीं जाता है, उल्टे नाले का पानी रोड और घर में घुसता है ।
भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि यदि 1 सप्ताह के अंदर रोड निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ तो अलौली वीडियो सीओ ठेकेदार एवं जिला अधिकारी का घेराव किया जाएगा । उन्होंने ठेकेदारों का लाइसेंस रद्द करने एवं निकासी की गई राशि वापस ले कर अन्य ठेकेदार को काम देकर अलौली देवघट्टा रोड का निर्माण जल्द करने का मांग किया है । रोड जाम , विरोध आक्रोश प्रदर्शन में पिंटू कुमार , जितेंद्र शाह , अशोक यादव, सागर नोनिया , कुमार नोनिया , महेंद्र महतो, दिनेश महतो, नीतीश कुमार, अमरजीत पासवान, दिलीप पासवान, मनोज पासवान , सिया राम साह, कुंदन पासवान , राज कुमार पासवान, जय कृष्ण कुमार, संजय पासवान, ऋतुराज, नीरज कुमार , अजय पासवान , मिट्ठू कुमार , अजीत पासवान , गोरेलाल पासवान , रूपेश कुमार , मोहन पासवान , राजू पासवान गुलशन , निर्मल पासवान, पांडव कुमार आदि ने आंदोलन में भाग लेकर आक्रोश एवं विरोध जताया ।

Related posts

जीवन को सफल कैसे बनाएं विषय पर सेमिनार का आयोजन, मानव के अंदर की रौशनी से जीवन मे मिलता है सफलता

ETV News 24

महिला शिक्षा के क्रांतिदूत सावित्रीबाई फुले एवं फातिमा शेख का जन्मदिन संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया-ऐपवा

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड में भारत की जनवादी नौजवान सभा बिहार राज्य कमेटी की ओर से रोजगार शिक्षा महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार तमाम मुद्दा के लेकर राज स्तरीय जथा निकाला गया

ETV News 24

Leave a Comment