ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विद्युत उर्जा चोरी के विरूद्ध विभिन्न गांव के 6 पर प्राथमिकी दर्ज

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति अंचल, समस्तीपुर के आदेशानुसार विद्युत उर्जा चोरी रोकथाम / पकड़ने हेतु विशेष सघन छापेमारी का अभियान चलायी गयी। छापेमारी दल मे गठन किया गया। छापेमारी दल में

चन्द्र शेखर कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति अंचल, समस्तीपुर
देव कुमार पासवान, मानवबल, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा,. गुड्डू कुमार पासवान, मानव बल, के अलावा

महफूज कनीय सारणी पुरुष, विद्युत शामिल थे। अनाधिकृत रूप से विद्युत उर्जा चोरी करते छापेमारी दल श्याम कुमार सिन्हा , पिता स्व० ब्रज किशोर सिंह, ध्रुवगामा के घरेलू परिसर पर पहुंचे तो पाया गया बकाया राशि 14221/- (चौदह हजार दो सौ इक्कीस) पर माह फरवरी 2023 में विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया था। जिसके बावजूद सिन्हा बगल से गुजर रही LT लाईन में टोका फँसाकर चोरी करते पकड़े गए। उक्त चोरी से कम्पनी को लगभग 44096/- (चौवालीस हजार छियानवे) रूपये की राजस्व क्षति हुई । इस प्रकार बकाया राशि सहित श सिन्हा से 58317वसुला जाना है,

ध्रुव गामा गांव केअजीत कुमार सिंह के घरेलू परिसर पर पहुंचे तो पाया गया बकाया राशि 24073 / मात्र पर माह जुलाई 2017 में विद्युत का विच्छेदित कर दिया गया था जिसके बावजूद श्री सिंह बगल से गुजर रही लाईन में अवैध तरीके से फँसाकर लगभग 500 वाट भार का विद्युत उर्जा की चोरी कर रहे थे ।नरेश ठाकुर -घोरनगर के घरेलू परिसर पर पहुंचे तो पाया गया श्री ठाकुर अवैध तरीके से मीटर को बाईपास करके लगभग 750 वाट भार का विद्युत उर्जा की चोरी कर रहे थे। उक्त चोरी से कम्पनी को लगभग 35316/की छती हुई‌। जखरा गांव के देवनारायण ठाकुर
बकाया राशि 5342/- रुपये मात्र पर माह मार्च 2018 में विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया था। बावजूद श्री ठाकुर बंगल से गुजर रही एलटी लाईन में अवैध तरीके से टोका फँसाकर लगभग 170 वाट भार का विद्युत उर्जा की चोरी कर रहे थे, उक्त चोरी से कम्पनी को लगभग 7568/- रूपये की राजस्व की क्षति हुई । बकाया राशि सहित श्री ठाकुर से 12,910 विभाग को वसूलना है।
सिमरिया भिंडी गांव के हेमन्त कुमार घरेलू परिसर पर पहुँचे तो पाया गया कि बकाया राशि 3709/- पर माह फरवरी 23 में इनका विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया था बावजूद इनके द्वारा बगल से गुजर रही लाईन में अवैध तरीके से टोका फँसाकर अपने व्यवसायिक परिसर में लगभग 350 Watt भार का विद्युत उर्जा की चोरी कर रहे थे उक्त चोरी से कम्पनी को लगभग 15740/- की छति हुई ,इस प्रकार बकाया राशि सहित श्री कुमार से 19449 वसूला जाना ह छापेमारी दल मालीपुर गांव के जय प्रकाश यादव ग्राम-मालीपुर घरेलू परिसर पर पहुँचे तो पाया गया कि बकाया राशि 16592 /- दिसंबर22 में इनका विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया था। जिसके बावजूद इनके द्वारा बगल के परिसर से अवैध तरीके लाईन में डायरेक्ट जोडकर मीटर बाइपास करके उर्जा चोरी कर रहे थे । उक्त चोरी से कम्पनी को लगभग 30846/- (तीस हजार आठ सौ छयालिस) रूपये की राजस्व की क्षति हुई है। इस प्रकार बकाया राशि सहित श्री यादव से 47438/वसूला जाना है प्राथमिक की कन्या विद्युत अभियंता कुणाल कुमार ने थाने में दर्ज कराई है।

Related posts

आस्था पर कोरोना पड़ा भारी , सभी धार्मिक स्थलों पर दिखा कोरोना का असर

ETV News 24

नियोजन मेला को लेकर 28 फरवरी को नियोजनालय परिसर समस्तीपुर में लगेगा नियोजन कैंप

ETV News 24

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेनारी में की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment