ETV News 24
देशबिहारसुपौल

B,Cने स्वछताग्रही के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज ब्लॉक स्वच्छता कार्यालय में B,Cअरविंद कुमार ततमा, ने स्वछताग्रही के साथ की महत्वपूर्ण बैठक।
अरविंद कुमार, ने बताया की स्वछताग्रही को दिए गए हैं कई दिशा निर्देश।
स्वछताग्रही को निर्देश दिया की शौचालय निर्माण का जल्द ही जीरो टैग करे,अपूर्ण शौचालय निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करवाए, सुबह शाम क्षेत्र में जाकर जनता को खुले में शोच करने से मना करें, जिनका शौचालय नहीं बना है उसे बनाने के लिए प्रेरित करे।
वहीं D,R,P, लक्ष्मी कुमारी, ने स्वछताग्रही को बताया की सभी शौचालय में दो टैंक होना जरूरी है।
जिनका भी दो टैंक नहीं बना है उसे दूसरा टैंक बनाने के लिए प्रेरित करें।
कोई भी खुले में शौच ना करें शौचालय बना कर जो बन्द कर दिए हैं वो उपयोग में लाए।
साफ सफाई का खयाल रखे।
हरएक घर में कचरदानी हो तभी तो हमारा स्वच्छ मिशन कामयाब रहेगा।
स्वच्छ मिशन लगातार जारी रहेगा।
हमारा भारत स्वच्छ भारत।
बैठक में शामिल केशव कुमार मेहता, साहित्य सोनू, नितिन बिहारी, सुबोध मेहता, सुरेंद्र सुमन, संजय पासवान, बबिता कुमारी, नीलम कुमारी, सविता कुमारी, राजानंद कुमार, संतोष कुमार, मिथलेश मिश्र, गौतम कुमार मुन्ना, अजित कुमार, अविनाश कुमार, प्रकाश कुमार, अन्य दर्जनों स्वछताग्रही मौजूद थे।

Related posts

ईट भट्ठा में काम कर रहे मजदूरों को मजदूरी नहीं देने से मजदूर परेशान

ETV News 24

ब्राह्मण कोटे से संजय झा एवं आलोक रंजन झा को मंत्री बनाए जाने पर ब्राह्मण महासंघ ने दिया बधाई

ETV News 24

कपड़ा व्यावसायी को मारी गोली

ETV News 24

Leave a Comment