ETV News 24
देशबिहाररोहतास

आज से आंदोलन करेंगे जिले के सभी कार्यपालक सहायक

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर बुधवार से जिले के सभी कार्यपालक सहायक आंदोलन करेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि कार्यपालक सहायकों का कार्य स्थायी प्रकृति का है, परंतु आज भी हम लोग अल्प मानदेय में कार्य कर रहे हैं। इस कारण अपने परिवार का ठीक से भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों के नियमितीकरण हेतु उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू करने हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना द्वारा संकल्प भी जारी किया गया था, लेकिन प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी द्वारा उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है। इससे कार्यपालक सहायकों में असंतोष है
संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि यदि सरकार हमारी आधारभूत मांग पूर्व में किए गए आंदोलन के क्रम में की गई कार्रवाई को वापस लेते हुए उक्त अवधि में कटौती की गई मानदेय का भुगतान करने, प्रदर्शन के दौरान गर्दनीबाग थाना, पटना में दर्ज कांड संख्या 272/2015 को वापस लेने, सेवा स्थायीकरण होने तक उच्च स्तरीय समिति के अनुशंसाओं को लागू करने हेतु जारी संकल्प संख्या 12334 दिनांक 17.03.2018 के निहित सभी निर्देशों का अनुपालन करने, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत अस्पतालों में कार्यरत कार्यपालक सहायको/खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग अंतर्गत कार्यरत कार्यपालक सहायकों का मानदेय बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी बिहार द्वारा निर्धारित दर से भुगतान करने आदि प्रमुख मांगों को लेकर हम आंदोलन कर रहे हैं। सभी नव नियोजित कार्यपालक सहायक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा आयोजित जांच परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नियोजित हुए हैं, जो अपने नियंत्री पदाधिकारी द्वारा आवंटित कार्य सफलतापूर्वक संपादित कर रहे हैं। फलतः बेल्ट्रोन द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा पास करने की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए। यह भी हमारी मांग है।

Related posts

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ में 26 ब्रेकर। पथ की लंबाई 2 .715 किलोमीटर अनुरक्षण प्राकलित राशि117.78लाख, 5 साल रख रखाव 30.33 लाख

ETV News 24

प्रभाकर हत्याकांड में मुखिया पति प्रेम कुमार, धीरज राय समेत 9 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज

ETV News 24

श्री वृन्दावन धाम से पधारे हुए पगड़ी वाले बाबा ने बताया कि पेड़ पशु और मनुष्य में क्या फर्क है पेड़ के पास नहीं तो गाती है ना दिशा है पशु के पास गति तो है पर दिशा नहीं है

ETV News 24

Leave a Comment