ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ में 26 ब्रेकर। पथ की लंबाई 2 .715 किलोमीटर अनुरक्षण प्राकलित राशि117.78लाख, 5 साल रख रखाव 30.33 लाख

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर कल्याणपुर चौक दुर्गा मंदिर से अजना प्राथमिक विद्यालय तक के जर्जर मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क को ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल समस्तीपुर के द्वारा बालेश्वर प्रसाद सिंह बिटु मिन्स पंथास द्वारा अनुरक्षण कार्य करवाया गया। विडंबना इस बात की है कि मुख्यमंत्री सड़क में 26 ब्रेकर बनाए गए हैं। दर्जन भर से अधिक गांव के लोग अनुरक्षित सड़क से रोज आवा जाही करते हैं । वाहन चालकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं, रोज लोग चोटिल हो रहे हैं। इतने बड़े-बड़े ब्रेकर से चेंबर फूटने का डर रहता है। ग्रामीण ने ब्रेकर बनाने से मना किया तो संवेदक के कर्मियों ने कहा कि जबरन लोगों ने ईट विद्युत का पुल देकर दबंगता पूर्वक बनवाया। आवाज आई करने वाले गांव में मधुबन जखरा मंजिल मुबारक गोविंदपुर खजूरी महमूदाबाद, बिरसिंहपुर केशो पट्टी, शाहिद अन्य गांव के लोगों को आवाज ही करने में काफी कठिनाई हो रही है। को लेकर माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार भाजपा के जिला युवा महामंत्री प्रभात कुमार सिंह लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार कांग्रेस के पूर्व मुखिया विनोद बैठा शाहिद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग जाताई है कि अभिलंब अवैघ ब्रेकर को हटवाया जाए। उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना की गई है। वहीं दूसरी ओर बिरसिंहपुर चौक से मंजिल मुबारक चौक तक अनुरक्षण कार्य सोना कंस्ट्रक्शन के द्वारा करवाई गई थी जिसमें लगभग 2 किलोमीटर में 30 ब्रेकर बनाए गए हैं। यह अभी अवैध है। उक्त सड़क प्रधानमंत्री सड़क है। विभागीय पदाधिकारी का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया। किसी नहीं सुनी।

Related posts

दो हत्या आरोपी प्राथमिकी अभियुक्त को जेल

ETV News 24

चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार वार्ड 2 में 20 घर जले

ETV News 24

SP, मनोज कुमार,के आदेशानुसार की गई क्राईम बैठक

ETV News 24

Leave a Comment