ETV News 24
देशबिहाररोहतास

गरीबों के असली नेता पप्पू यादव: राम ध्यान सिंह

कई लोगों ने ली जाप की सदस्यता

डेहरी ऑन सोन रोहतास

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ही असली गरीबों के नेता हैं, उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव राम ध्यान सिंह ने स्थानीय तारबंगला स्थित सुभाष चंद्र बोस क्रांति चौक के निकट जाप के अनुमंडल कार्यालय में जाप के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर रोहतास जिला इकाई की ओर से पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह में कही । उन्होंने कहा कि बिहार के बहुत सांसद हुए लेकिन एक मात्र पप्पू यादव ही दिल्ली के आवास पर बिहार के मरीजों के लिए खाने पीने रहने दवा दारू में मदद करने का काम किया।  पूर्व सांसद के आवास पर देखने से लगता था कि यहां कोई बड़ा अस्पताल है जाप के सुप्रीमो प्रतिदिन मरीजों के साथ-साथ बिहार से जाने वाले कोई भी आम जनता को हमेशा मदद के लिए खड़े रहते थे। पूर्व प्रधानाध्यापक राम ध्यान सिंह ने कहा कि इसका सीधा उदाहरण है कि बिहार की राजधानी पटना में जहां हर गलियों सड़कों पर लबालब पानी भरा था उस परिस्थिति में पप्पू यादव ने पानी दूध दवा लेकर गरीबों आम जनता की मदद की, उन्होंने मुख्यमंत्री के संबंध में कहा कि लालू जी के बाद पप्पू यादव ही बिहार की कमान संभाल सकते हैं क्योंकि क्योंकि यही गरीब और आम जनता के नेता है । स्वागत समारोह में जाप के महासचिव पूर्व प्रत्याशी विनोद सिंह यादव ने पूर्व चीफ इंजीनियर राम आशीष तिवारी को प्रदेश महासचिव एवं पूर्व प्रधानाध्यापक राम ध्यान सिंह को सचिव बनाए जाने पर रोहतास जिला इकाई की ओर से फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि हर विधानसभा में बुथ कमेटी बनाते हुए 25 -25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही हमारे जाप के कार्यकर्ता पूरे जिले में युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं उन्होंने कहा कि बिहार में पप्पू यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी । इस सम्मान समारोह में नोहटा के गणेश पासवान ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश महासचिव इंजीनियर राम आशीष तिवारी ने कहा कि जाप के सुप्रीमो पप्पू यादव के द्वारा आम जनता गरीबों को मदद करने के साथ-साथ उनके सुख-दुख में हमेशा शामिल रहते हैं उन्होंने प्रदेश सचिव पूर्व प्रधानाध्यापक राम ध्यान सिंह के विचारों और पप्पू यादव को कार्यो से संतुष्ट होकर पार्टी में आया पार्टी का जो भी आदेश उपदेश होगा मैं पूरा करूंगा। युवा मोर्चा के के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार क्या पार्टी में युवा लोगों को आने का आह्वान किया। मौके पर रघुनाथ सिंह हर हर महादेव सुमित मिश्रा अजय पांडे प्रिंस गुप्ता रवि यादव रंजन कुमार अनुज पटेल सहित कई अन्य उपस्थित थे। समारोह में विभिन्न दलों के लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।

Related posts

जिले में 44.84 फीसद पहुंचा बैंकों का ऋण जमा अनुपात

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर वार्ड 6 में नल जल योजना का काम अधूरा, नीतीश सरकार की नल जल योजना का हो रहा बंदरबाट

ETV News 24

भारी बारिश से मिट्टी का मकान ध्वस्त

ETV News 24

Leave a Comment