ETV News 24
देशबिहाररोहतासहेल्थ

डॉ वीरेंद्र ने 8 किलो का ट्यूमर निकाला

मदन
डेहरी ऑन सोन रोहतास

स्थानीय तारबंगला स्थित मां अदरी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर बीरेन्द्र के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने एक 45 वर्षीय महिला का ऑपरेशन करके आठ किलो का यूटेरस ट्यूमर निकाला । वरिष्ठ सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार ने अपने सहयोगी डॉ एस निशा ओटी असिस्टेंट अमिताभ कुमार विजय कुमार सूरज कुमार सहित डॉक्टरों की टीम ने करीब 2 घंटे सफल ऑपरेशन करने के बाद बताया कि किसी मरीज के शरीर से इतना बड़ा 8 किलो का ट्यूमर निकलने का यह पहला मामला है उन्होंने कहा कि महिला की हालत खतरे से बाहर है प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम क्षेत्र के अगले निवासी 45 वर्षीय उषा देवी को 2 महीने पहले पेट की दर्द की शिकायत हुई कुछ दिन दवाई लेने के बाद भी जब दर्द ठीक नहीं हुआ तो डाक्टरों ने सोनोग्राफी की सलाह दी जैसे ही सुनो ग्राफी से पता चला कि महिला के पेट में छोटा सा ट्यूमर है इसके बाद वे अलग-अलग जगह पर इलाज कराती रही आखिर उसने थक हार कर डेहरी के तारबंगला स्थित मां अदरी  देवी अस्पताल आई और दोबारा सोनोग्राफी कराई ट्यूमर का आकार बढ़ कर ज्यादा हो गया था। मरीज उषा देवी के पति वीरेंद्र पासी ने कहा कि मैं  तो उम्मीद छोड़ दिया था की  पत्नी बच पाएगी, ट्यूमर के लगातार बढ़ने से उषा को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, एवं भूख बेहद कम हो गई थी। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है। उषा के ओवेरियन ट्यूमर का ऑपरेशन सर्जनों की टीम को ढेर सारा आशीर्वाद दिया।

Related posts

समस्तीपुर जिला के हसनपुर: औरा पंचायत प्रतिनिधि ने निकाला तिरंगा यात्रा

ETV News 24

70 कार्टून मुर्गी फार्म से अंग्रेजी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी आरोपी गिरफ्तार

ETV News 24

अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ बंध्याकरण

ETV News 24

Leave a Comment