ETV News 24
देशबिहाररोहतास

अतिक्रमण हटाने का डीएम का आदेश भी बेअसर

रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में डाकघर के लिए शहर के एनीकट रोड में जल संसाधन विभाग ने भूमि मुहैया करायी है। लेकिन, उस भूमि पर अवैध कब्जा है, जिसे हटाने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है। अवैध कब्जा हटाने के लिए जिला पदाधिकारी ने भी आदेश दिया था, लेकिन वह आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है। शहर का डाकघर का निजी भवन नहीं है। वह कई दशकों से किराये के मकान में चल रहा है। भवन बनाने के लिए डाकघर विभाग ने जल संसाधन विभाग से भूमि मांगी थी। जल संसाधन विभाग ने भूमि आवंटित भी कर दी। लेकिन, उस स्थल पर अवैध कब्जा है।डाकघर के अधिकारी ने जिला पदाधिकारी से उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी। फरवरी माह में ही जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल प्रशासन को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। जिला पदाधिकारी का आदेश मिलने के बाद आनन-फानन में अंचलाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी बुलडोजर का अतिक्रमण हटाने पहुंचे। कुछ झोपड़ियों को ध्वस्त भी किया। उसके बाद लौट गए। उजाड़ी गई झोपड़ियां पुन: आबाद हो गईं। प्रशासन और डाकघर का अधिकारी मूकद्रष्टा बने हुए हैं। इस मामले में सीओ गुलाम शाहिद का कहना है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को जरूर हटाया जाएगा।

Related posts

5 वर्षीया बच्ची छत से गिर कर हुई जख्मी

ETV News 24

Covid-19 जैसी वेश्विक् महामारी में आम जनता का सवाल

ETV News 24

कथित रेप मामले में समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज को राहत

ETV News 24

Leave a Comment