ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

सिविल सर्जन मेडिकल बोर्ड गठन का पत्र देकर अनशन समाप्त कराया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।

अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार हेतु जारी रहेगा संघर्ष- नौशाद तौहिदी!
तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन कर 25 जून को सदर अस्पताल में पीड़ित का जांच कर पुनः इंजूरी बनाने संबंधी पत्र देने के बाद सिविल सर्जन डा० आर० आर० झा के निर्देश पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डा० वीरेंद्र कुमार,बड़ा बाबू रंजीत कुमार सिंह आदि ने जूस पिलाकर मोतीपुर निवासी पीड़ित वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी अनशन मंगलवार को देर शाम समाप्त कराया.
मौके पर इनौस के मो० एजाज, संतोष कुमार, कृष्ण कुमार, अरशद कमाल बबलू, मुकेश कुमार गुप्ता, जिला सचिव आशिफ होदा, जिलाध्यक्ष राम कुमार, भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह समेत बड़ी संख्या में इनौस- माले नेता उपस्थित थे.
सभा को संबोधित करते हुए इनौस जिला सचिव आशिफ होदा ने कहा कि अस्पताल के तमाम डाक्टर सैलरी सरकार से लेते हैं और ईलाज अपना निजी क्लिनिक खोलकर दलाल- विचौलिया के जरीये रोगी को बहला- फुसलाकर करते हैं. जन्म प्रमाण-पत्र समेत अन्य कार्यों के लिए पीड़ित को लूटा जाता है. इनौस इसे बरदाश्त नहीं करेगा. उपाध्यक्ष मो० एजाज ने अस्पताल में चिकित्सक, कर्मी आदि की कमी को दूर कर बेहतर जांच एवं ईलाज की व्यवस्था कराने की मांग करते हुए अस्पताल व्यवस्था में सुधार होने तक संघर्ष जारी रखने के संकल्प और जोरदार नारेबाजी के बाद सभाध्यक्ष राम कुमार ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की!

Related posts

बांका से 5 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा एवं हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को सफल बनाने बनाना हैँ

ETV News 24

हल्दी से आने वाली है, किसानों की हरियाली: डा० श्रीकांत

ETV News 24

4 दिनों से विधुत आपूर्ति बाधित रहने के खिलाफ इनौस ने विधुत अधिकारियों का पूतला फूंका

ETV News 24

Leave a Comment