ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

मालती से आधी रात को अपहृत युवती को तत्काल बरामद करे पुलिस-प्रशासन – रिंकी कुमारी

लड़की के अपहृण मामले को लीपा-पोती करने में लगा है उजियारपुर पुलिस- बन्दना सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड के मालती पंचायत अन्तर्गत वेदौलिया वार्ड नं०- 08 से देर रात करीब 12:15 बजे अपहृत 14 वर्षीय युवती नीलम कुमारी को पांच-छह मोटरसाइकिल पर सवार करीब 10 अपहृताओं ने उसके घर से मां और भाई को मारपीट कर जख्मी करने के बाद नाबालिग लड़की के अपहृण मामले में जिला पार्षद रिंकी कुमारी ने पुलिस-प्रशासन से तत्काल अपहृत युवती को बरामद करने की मांग किया है। उन्होनें कहा है कि उजियारपुर पुलिस अपहृण के मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है उल्टे थाना के दलालों के मेल में आकर मामले को लीपा-पोती करने में लगा है । एपवा के जिलाध्यक्ष बन्दना सिंह ने लड़की अपहृण मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा है कि उजियारपुर पुलिस और दलसिंहसराय इन्स्पेक्टर एवं डीएसपी सच्च को झूठ और झूठ को सच्च बनाने की मास्टर माइंड हैं । अपराधियों व दलालों को संरक्षण देना उपर्युक्त पुलिस-प्रशासन की पेशा बन गया है। लगातार झूठे मुकदमा में फंसाकर आम आदमी को परेशान किया जा रहा है ।
उधर,भाकपा-माले जिला स्थायी कमेटी के सदस्य फूलबाबू सिंह , जिला कमेटी के सदस्य व एपवा नेत्री फिरोजा बेगम, पंचायत समिति रामभरोश राय, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह ने घटना की निष्पक्ष जांच कर अपहृत युवती को शकुशल बरामद करने की मांग किया है ।

Related posts

कृष्णा दुबे को विधायक ने किया सम्मानित

ETV News 24

विकास दिवस के रूप में मनाया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म दिन

ETV News 24

गरूआरा चौर में किराना व्यवसायी को ओवरटेक कर मारी गोली*बाल बाल बची जान

ETV News 24

Leave a Comment