ETV News 24
उत्तर प्रदेशदेश

कोरोना काल मे बेमिसाल बनकर उभरे समाजसेवी पप्पू रिजवान वही गरीब व असहायों के लिए बना गये पप्पू रिजवान आशा के किरण

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

सुलतानपुर – कोविड 19: कोरोना वायरस दुनियां के लिए सबसे बडा खौफनाक अनुभव हैं ।इस वैश्विक महामारी ने विश्व को झकझोरकर कर रख दिया सर्व सुविधा संपन्न देश भी कोरोना की चपेट में आने के बाद से घुटनों के बल पर आ गए हैं । ऐसे में हमारा देश अपने संसाधनों पर कोरोना से जंग लड रहा हैं । और सफलता की ओर बढ़ रहा हैं । उक्त बाते बीते सोमवार को शालीमार गेस्ट हाऊस पर शर्बत व मास्क वितरण के समय समाजसेवी पप्पू रिजवान ने कहा पिछले मार्च से हिंदुस्तान मे भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढता रहा और सरकारों को जनता कर्फ़्यू से लांकडाउन और अब आंनलाक तक का सफर तय करना पडा़ जिसके चलते श्रमिक वर्ग से लेकर मध्यम वर्गीय परिवारों को संकट से गुजरना पडा़ ।शासन प्रशासन ने युद्धस्तर पर आमजन के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं देने का काम किया ।परंतु स्थानीय स्तर पर समाजसेवियों ने भी उत्कृष्ट कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने का काम किया हैं । उन्ही समाजसेवियों मे एक नाम पप्पू रिजवान का आता हैं ।जिन्होंने कोरोना काल के शुरूआत से अबतक बगैर रूके लोगों की सेवाएं जारी रखी हैं । बीते सोमवार को पप्पू रिजवान के द्वारा वृहद मास्क व शर्बत वितरण कार्यक्रम का अपने शालीमार गेस्ट हाऊस पर आयोजन किया गया जिसके मुख्य अथिति सरदार बलदेव सिंह रहें श्री सिंह ने मास्क व शर्बत वितरण स्टाल का उद्घाटन करतें हुए कहाकि कोरोना काल के बेमिसाल उदाहरण बनकर उभरे हैं पप्पू रिजवान मुख्य अथिति सरदार बलदेव सिंह ने कहाकि पप्पू रिजवान ने गरीब,मजलूम,असहाय व जरूरतमंदों के लिए रात-दिन एक करते हुए उनकी सेवाएं की हैं ।पप्पू रिजवान बेहतरीन सोच रखने वाले शख़्स हैं ।उन्होने कहा मेरी नजर में शानदार व्यक्तित्व वाले समाजसेवी हैं मास्क व शर्बत वितरण कार्यक्रम मे पहुंचे समाजसेवी इलियास अहमद ने राहगीरों को मास्क व शर्बत पिलाते हुए कहाकि जब से देश मे कोरोना वायरस ने दस्तक दी हैं ।तबसे पप्पू रिजवान ने पूरे परिवार के साथ जरूरतमंदों के लिए जी-जान लगाकर काम किया हैं ।विशिष्ट अथिति इलियास अहमद ने कहाकि लांकडाउन से लेकर अबतक समाजसेवी पप्पू रिजवान ने जिस प्रकार काम कर रहें हैं उसका सीधा अर्थ गरीब,असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन गए हैं। तो वही समाजसेवी पप्पू रिजवान ने कहाकि ईश्वर का धन्यवाद हैं कि वह मुझसे जरूरतमंदों की सेवा करवा रहा हैं । उन्होने कहाकि अब ये सेवाएं बगैर रूके जारी रहेंगी पप्पू रिजवान ने सामार्थ्यवान लोगों का आवाहन करते हुए कहाकि लोग आए और गरीब,असहाय जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगे बेसहारा लोगो का सहारा बनें परेशान हाल की सेवा करने से बहुत सुकून मिलता हैं ।उक्त अवसर पर आजाद सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही ।

Related posts

सडको के किनारे लगे गंदगी ने किया वातावरण को प्रभावित

ETV News 24

विश्व कल्याण के लिए माँ उग्रतारा से बाबा-भागलपुर की याचना

ETV News 24

शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है।

ETV News 24

Leave a Comment