ETV News 24
उत्तर प्रदेशदेश

स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय में की जा रही गड़बड़ी जानबूझकर सरकारी धन का हो रहा है दुरुपयोग

भाजपा सरकार के योजना के विपरीत किए जा रहे कार्य

सीतापुर से अजय सिंह की रिपोर्ट

स्वच्छता अभियान कि ठेकेदार उड़ा रहे जमकर धज्जियां विकासखंड लहरपुर की ग्राम सभा नया गांव नेवादा का हाल किस कदर बेहाल है जो सोचने योग्य है ग्राम सभा में 26 शौचालय आए हुए 26 शौचालयों को दो ठेकेदार बनवा रहे हैं एक ठेकेदार खड़ंजा लगा रहा है तो दूसरा ठेकेदार पीले ईट से बनवा रहा है एक बोरी घटिया सीमेंट में शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है शायद इसी कारण शौचालय प्रयोग योग्य नहीं हो पा रहे हैं अगर ग्राम सभा में देखा जाए तो 30% शौचालय धराशाई हो चुके हैं कुछ शौचालय तो ऐसे भी हैं जो अभी तक अधूरे पड़े हुए हैं इनका कारण घटिया सामग्री कही जा सकती है 26 शौचालय जो दो ठेकेदार बनवा रहे हैं संबंध में जब एडीओ पंचायत से बात की गई तो उन्होंने बताया अभी दिखा रहे हैं लेकिन समाचार लिखते समय तक कोई भी जांच अधिकारी ग्राम सभा में नहीं पहुंचा कहीं ना कहीं पर एडीओ पंचायत भी इसी दलदल मेंदेखे जा रहे हैं शायद ठेकेदार का ज्यादा लाभ होने के कारण दोनों ठेकेदार आपस में कहासुनी भी करते देखे जा सकते हैं स्वच्छता अभियान सरकार का जन महत्वाकांक्षी अभियान होते हुए भी ग्रामीण खुले में शौच करने को विवश हैं जबकि सरकार का कहना है शिथिलता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी उसके बावजूद भी जिम्मेदार है कि सरकार के आदेशों की अनदेखी कर योजनाओं में आ रहे धन को बंदरबांटकर तिजुरिया भर रहे हैं ऐसी स्थित में कागजों पर भले ही गांव खुले में शौच मुक्त हो गए हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है आज भी लगभग 70 प्रतिशत लोग खेतों में शौच के लिए जाते हैं जो गांव में बनाए गए इज्जत घर इस लायक ही नहीं हैं कि उन्हें ग्रामीण जन प्रयोग कर सकें ठेकेदारी प्रथा से बनाए गए इज्जत घरों में मानक विहीन सामग्री के साथ साथ सारे मानकों को ताख पर रखकर बनाए गए किसी इज्जत घर में सीट नहीं तो किसी में पल्ला नहीं तो किसी में गड्ढे का निर्माण 2 साल होने के बावजूद भी इज्जत घर बेइज्जत हो रहे हैं जिम्मेदार ने अपने कर्तव्यों को पूरा किया दोनों हाथों से जेब का वजन बढ़ाया आपको बताते चलें ऐसा ही हाल पर्सिया नेरिया का जोकि इज्जत घरों के इज्जत के साथ जिम्मेदारों के द्वारा बेइज्जत कर दिया गया और जिम्मेदार दोनों हाथों से धन को बटोरते रहे ग्राम सभा में काफी शौचालय अधूरे पड़े हुए हैं और अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैैं

Related posts

ईख का रस बेचने वाला कोरोना पॉजिटिव निकला दहशत में लोग

ETV News 24

सोन नहर के तट से धड़ल्ले से हो रही पेड़ों की कटाई

ETV News 24

अपर थानाध्यक्ष के विरोध में धरना देने वाले राजग नेताओ पर केस दर्ज

ETV News 24

Leave a Comment