ETV News 24
देशबिहाररोहतास

ईख का रस बेचने वाला कोरोना पॉजिटिव निकला दहशत में लोग

सासाराम
रोहतास सूत्रों से यह खबर मिली है कि सासाराम मुख्यालय के आनंदी सिनेमा के सामने ठेले पर गन्ने के जूस बेचने वाला एक व्यक्ति कोविड-19 से पीड़ित इलाज के उपरांत पाया गया जिसके चलते सदमे में सासाराम आ चुका है बताते चलें कि शहर में अनेकों लोग उसके दुकान से गन्ने की जूस पिया है और जिन लोगों ने उनके संपर्क में आया है या जूस पिए हैं सभी लोगों के अंदर भय का माहौल देखने में बन रहा है इसी के चलते कहते हैं कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी सरकार की किसी भी बात का अनदेखी करना आज के दौर में अच्छी बात नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और एक जगह पर भीड़ इकट्ठे नहीं करना यही सबसे बड़ी कोविड-19 से बचने का उपाय है और घर से जब भी निकले मास्क अवश्य लगाएं अन्यथा आपके पीछे कोविड-19 का वायरस दौड़ रहा है देश वासियों से अपील करता है कि सरकार की बताए हुए हर बातों की अमल करें तभी हम सब इस भयंकर महामारी से जीत पाएंगे

Related posts

लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें मतदान

ETV News 24

मसौढ़ी में भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के तरफ से पांच सौ माक्स व डिटाॅल साबुन वितरण किया गया

ETV News 24

तांत्रिक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment