ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

चरपोखरी में सोशल डिस्टेंस का पालन करने के बजाय लोगों में बढ़ी है लापरवाही

रोजी खातून . . चरपोखरी भोजपुर जिला के चरपोखरी प्रखंड क्षेत्र में आम पब्लिक को बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग करने के बजाय काफी मात्रा में लापरवाही बढ़ी है जिसके चलते कोरोनावायरस की खतरा यहां पर बढ़ने की संभावना है यदि हम सब अपने को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो मास्क का पहनना जरूरी है तथा सोशल डिस्टेंस में रहना जरूरी है चरपोखरी प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक बाजारों में चाहे कोई भी दुकान हो किराना दुकान हो कपड़े की दुकान हो मीट मछली की दुकान हो या अन्य किसी प्रकार की यातायात हो सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की उल्लंघन करते हुए लोगों को देखा जा रहा है परिधि समाचार चरपोखरी प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील करती है कि अपनी सुरक्षा खुद करनी है सरकार अपनी जिम्मेदारी कोरोनावायरस को मिटाने के लिए अपने कंधे पर खुद लेकर रखी है फिर भी हम सबको सरकार की बताए हुए हर निर्देशों का पालन करना अपना कर्तव्य है और अपनी सुरक्षा अपने समाज की अपने परिवार की सुरक्षा है यदि हम लापरवाही करते हैं तो कोरोनावायरस हम सब के पीछे पड़ा हुआ है जब तक हम सब मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करेंगे मास्क का उपयोग नहीं करेंगे तब तक इस वायरस को नहीं हरा सकेंगे

Related posts

मध्य विद्यालय मलवार ने मनाया फिट इंडिया स्पोर्ट्स सप्ताह शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये जरूरी है योग एवं खेल कूद— मनोज कुमार

ETV News 24

डॉ का उपचार के दौरान मौत सड़क जाम

ETV News 24

रमना दरगाह पर चादरपोशी कर लालू यादव की सेहतयाबी और लंबी उम्र के लिए मांगी दुआएं

ETV News 24

Leave a Comment