ETV News 24
देशबिहाररोहतास

रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं की तुतला भवानी परिसर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

जलकुंड व वाटरफॉल तुतला भवानी में आकर्षण का केंद्र बना

#जयघोष के साथ मां भवानी की गूंजे स्वर

तिलौथू ( रोहतास)

कैमूर पहाड़ी की तलहटी में बसे तिलौथू प्रखंड के तुतला भवानी धाम परिसर में सोमवार को रिकॉर्ड श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। तुतला धाम विकास समिति के अध्यक्ष भरत यादव ने बताया कि आषाढ़ नक्षत्र में प्रतिवर्ष यहां लाखों श्रद्धालुओं की भींड़ जुटती है। उसी कड़ी में सोमवार को धाम परिसर में हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालु पहुंचे। कमेटी अध्यक्ष भरत यादव के अनुसार, सोमवार को 16 हजार से अधिक महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मां तुतला भवानी की जयघोष से कैमूर पहाड़ी गूंज उठा। लोगों ने इस वर्ष का पहला वाटरफॉल का आनंद भी उठाया। विदित हो कि तुतला भवानी धाम में जल कुंड व वॉटरफॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है। यहां की खूबसूरती व प्राकृतिक छटा श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है। लेकिन श्रद्धालुओं को धाम परिसर में पहली बार बदलाव देखने को मिला। मंदिर परिसर से दो किलोमीटर पीछे वाहन रोक दिये गये। खाने पीने की व्यवस्था धाम परिसर से बाहर महोत्सव स्थल के पास वन विभाग द्वारा किया गया। इसकी देखभाल के लिए तुतला धाम विकास समिति के साथ वन आरक्षियों की तैनाती की गई है। जिसमें वनपाल बाल्मीकि सिंह सहित कई महिला वनराक्षी व पुरुष वनआरक्षी की नियुक्ति उक्त स्थल पर की गई है

Related posts

जदयू का प्रखंड स्तरीय कमेटी का किया गया विस्तार

ETV News 24

अनुरक्षक संघ की बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित

ETV News 24

बीपीएससी में 699 रैंक लाकर प्रथम प्रयास में प्रवर्तन अधिकारी बनी डा० रश्मि राज ने जिले का नाम रौशन किया

ETV News 24

Leave a Comment