ETV News 24
देशबिहाररोहतास

शेरगढ़ किले पर होगी पेयजल की व्यवस्था

रोहतास जिला के चेनारी में वन विभाग द्वारा शेरगढ़ किले की साफ-सफाई व सीढ़ियों की मरम्मत का कार्य लगभग समाप्त हो गया है। अब इसकी सुंदरता में चार चांद लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को किले का जायजा लिया। डीएफओ प्रदुमन गौरव, प्रशिक्षु डीएफओ तेजस जायसवाल, वनपाल जय देवता भारी संख्या में वन कर्मी के साथ किले पर पहुंचे। किले पर पेयजल के लिए चापाकल लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा किले के विकास के लिए अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। बता दें कि वन विभाग द्वारा कैमूर पहाड़ी की जंगलों में स्थित शेरगढ़ किला की साफ-सफाई के साथ कई छोटे-बड़े कार्य करा किले में चार चांद लगा दिया गया है। अब यहां भारी संख्या में पर्यटक आने लगे हैं। पहले भूमिगत किले के भवन में बड़े-बड़े झाड़ी व घास उग आए थे। जिससे पर्यटक सब कुछ नहीं देख पाते थे। किले की सफाई से इसकी सुंदरता बढ़ गई है।

Related posts

Temple trust begins work to shift Ram idol from tent, its abode for 30 years

admin

भोजपुर के आर्मी जवान की जम्मू कश्मीर के लेह में बर्फ के नीचे दबने से मौत

ETV News 24

समस्तीपुर:-26-27 नवंबर को मजदूर-किसान हड़ताल को बड़ी भागीदारी दिलाकर ऐतिहासिक बनाएगी माले- सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment