ETV News 24
देशबिहाररोहतास

शेरगढ़ किले पर होगी पेयजल की व्यवस्था

रोहतास जिला के चेनारी में वन विभाग द्वारा शेरगढ़ किले की साफ-सफाई व सीढ़ियों की मरम्मत का कार्य लगभग समाप्त हो गया है। अब इसकी सुंदरता में चार चांद लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को किले का जायजा लिया। डीएफओ प्रदुमन गौरव, प्रशिक्षु डीएफओ तेजस जायसवाल, वनपाल जय देवता भारी संख्या में वन कर्मी के साथ किले पर पहुंचे। किले पर पेयजल के लिए चापाकल लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा किले के विकास के लिए अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। बता दें कि वन विभाग द्वारा कैमूर पहाड़ी की जंगलों में स्थित शेरगढ़ किला की साफ-सफाई के साथ कई छोटे-बड़े कार्य करा किले में चार चांद लगा दिया गया है। अब यहां भारी संख्या में पर्यटक आने लगे हैं। पहले भूमिगत किले के भवन में बड़े-बड़े झाड़ी व घास उग आए थे। जिससे पर्यटक सब कुछ नहीं देख पाते थे। किले की सफाई से इसकी सुंदरता बढ़ गई है।

Related posts

बाइक चोरी कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, बाइक छोड़ भागे अपराधी

ETV News 24

लोक जनशक्ति पार्टी – जिलाध्यक्ष इमाम गजाली द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ताओं सदस्यता ग्रहण किया

ETV News 24

राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन रहा रियल क्लीनिक

ETV News 24

Leave a Comment