ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बीपीएससी में 699 रैंक लाकर प्रथम प्रयास में प्रवर्तन अधिकारी बनी डा० रश्मि राज ने जिले का नाम रौशन किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार के समस्तीपुर के डॉ रश्मि राज ने सेल्फ स्टडी कर बहन के द्वारा बताई गई तरीको से पढ़कर और एप्ने साथियो के मदद गाइड की बदौलत BPSC में लहराई परचम।

प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी की 64वीं परीक्षा में 699वीं रैंक लाकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी बन शहर के विवेक-विहार मुहल्ला निवासी अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद एवं रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी की पुत्री डा० रश्मि राज ने जिले का नाम रौशन किया है.
रश्मि राज स्कूली दिनों से ही मेधावी छात्रा रही हैं. वे शहर के बालिका उच्च विद्यालय से प्रथम श्रेणी में मैट्रिक, महिला कालेज से प्रथम श्रेणी में इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन डेंटल कालेज लखनऊ उत्तर प्रदेश से की हैं.
प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी की फाईनल परीक्षा पास कर प्रवर्तन अधिकारी बनकर ये जिला का नाम रौशन की हैं. इसकी जानकारी मिलते ही उनके परिजन समेत मुहल्लावासी प्रफुल्लित हैं. इस बा बत विवेक-विहार मुहल्ला स्थित इनके घर पर आकर बधाई देने वालों में मुख्य आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार, ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, राजद के विश्वनाथ राम, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हैं.
विदित हो कि अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद एवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी की रश्मि राज द्वितीय पुत्री हैं. प्रथम पुत्री स्नेह राज बरौदा बैंक में पदाधिकारी, तृतीय पुत्री निधि राज मधुबनी में अपर अनुमंडल पदाधिकारी एवं छोटे पुत्र रतन राज केनरा बैंक दलसिंहसराय में बैंक पदाधिकारी हैं.
पूछे जाने पर रश्मि राज ने हाईली एज्युकेटेड फैमिली समेत अपर पदाधिकारी बहन एवं माता-पिता को प्रेरणास्रोत बताते हुए सफलता का श्रेय दिया है.

Related posts

सीडीपीओ ने पोषण पखवाड़ा के तहत बैठक कर लोगों को किया जागरूक

ETV News 24

पति की मार से पत्नी जख्मी, इलाज रत

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के चार फर्जी शिक्षकों की नौकरी जाएगी, प्रमाणपत्र के नाम पर जमा कराए थे फर्जी दस्तावेज

ETV News 24

Leave a Comment