ETV News 24
क्राइमदेशबिहारभोजपुर

मनचलों से वृद्ध पिता की बचाने में पुत्र की हुई हत्या

रोजी खातून
चरपोखरी
भोजपुर जिला में मनचलों की आजकल हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जोकि भोजपुर के लोगों में दहशत पैदा हो रहा है बता दें कि सिन्हा ओपी क्षेत्र के गजियापुर गांंव के छिनेगाव टोला में 10 जून की रात हुई पिटाई से घायल युवक बुधन मिया की मौत हो गयी। वह ओसी मोहम्मद का पुत्र था। इस घटना को ले मृतक की पत्नी तारा बेगम के बयान पर सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर की गई है। मृतक बुधन मिया की पत्नी तारा बेगम ने दर्ज बयान में कहा है कि पिछले 10 जून की रात करीब 8 बजे मेरे ससुर ओसी माेहम्मद खाना खा रहे थे। इसी दौरान मेरे ससुर को चिढ़ाने के उद्देश्य से बबलू मिया के द्वारा घर मेंं ढेला ईंट फेंंका गया। जिसे देखकर हमारे ससुर हल्ला करने लगे। उनकी आवाज सुनकर हमारे पति (मृतक) आये। उसके बाद ईंट फेंकने वालों से कहासुनी होने लगी।
इसी बीच नामजदों में बबलू मिया, राजू मियां, लल्लू मियां, अशरफ मियां, सोनू मियां, सुराजी मियां एवं चुटुर मियां हमारे पति को लाठी- डंडे व लात- घूंसा से मारने -पिटने लगे। इस घटना के बाद गांव के लोग जुटे और बीच -बचाव किया। उस चोट लगने के बाद स्थानीय दवा दुकान से दवा खरीदकर घायल पति को खिलाया गया। जब 12 जून को ज्यादा तबियत बिगड़ने लगी तो इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल परिजन लेकर गये। जहां नाजुक स्थिति देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान मेरे पति ने रास्ते में दम तोड़ दिया। उसके बाद शव को लेकर परिजन घर आ गये। मौत की घटना सुनकर ओपी इंचार्ज सुधीर कुमार दल-बल के साथ मृतक के घर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा की 86 जयंती मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के बैनर तले मनाई गई

ETV News 24

दलसिंघसराय Sdo से मिलकर शहर की समस्याओ से अवगत कराया और समाधान की मांग की गई

ETV News 24

गुमशुदा पुत्र की आस मे भटक रहे परिजन, पुत्र की आस में माँ – बाप का हाल बेहाल

ETV News 24

Leave a Comment