ETV News 24
देशबिहाररोहतास

लॉकडाउन में बदल सा गया शादियों ट्रेंड

संझौली
कोरोना को ले ढाई महीने तक देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच जहां अधिकांश शादियां रद्द हो गई। वहीं अनलॉक में शादियों का आयोजन हो रहा है, किंतु ट्रेंड पहले से बिल्कुल बदल गया है। अब शादी समारोह में न तो भीड़ लग रही है, न ही शहनाई बज रही है और न ही गाजे-बाजे के साथ बारात आ रही है। बल्कि घर से लेकर मंदिरों तक सादे समारोह में शादियों का आयोजन हो रहा है।
दरिहट थाना क्षेत्र के आयरकोठा सूर्य मंदिर में पहली बार सादे समारोह में शादी का आयोजन किया गया। जहां वर-वधू पक्ष से महज गिने लोग ही उपस्थित थे। बताया जाता है कि चांदी निवासी स्व. दशरथ राम के पुत्र प्रभु कुमार की शादी नासरीगंज थाना क्षेत्र के भरकोल निवासी गिरजा राम की पुत्री दुर्गा कुमारी के साथ तय हुई थी। परिजनों की मानें तो अप्रैल महीने में ही शादी होने वाली थी। किंतु लॉकडाउन के कारण शादी नहीं हो सकी। जब अनलॉक हुआ तो वर-वधु पक्ष ने राय बनाई कि सादे तरीके से मंदिर में शादी की रस्म पूरी की जाएगी। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहेगी व शादी भी हो जाएगी। ग्रामीणों की माने तो अब तक इस सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना होती थी। कोई शादी समारोह का आयोजन नहीं किया गया था। पहली बार मंदिर में शादी हुई है। कोरोना संक्रमण ने शादी समारोह को बदल कर रख दिया है। जहां भारी भरकम खर्च से बचा जा रहा है। शादी के नाम पर होने वाले फिजूलखर्ची पर भी लगाम लग रही है। शहर के एनीकट झारखंडी मंदिर में बिना गाजे-बाजे की प्रतिदिन शादियां हो रही है। शादियों की औपचारिकता पूरी कर लड़का व लड़की एक दूसरे के जीवन साथी बन रहे हैं। पं. विजय शंकर दूबे ने बताया कि शादी में भारी भरकम खर्च से बचने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन हो जा रहा है।

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के फुलहारा गांव में होली मिलन समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

ETV News 24

बिहार के समस्तीपुर शहर में तुरहा समाज के अपने सामाजिक कार्यो की कार्य भार के लिए स्वेक्षा से चुना मांजन

ETV News 24

कब्जे की खतीयाणी जमीन मापी नहीं को ले अंचलाधिकारी से शिकायत

ETV News 24

Leave a Comment