ETV News 24
देशबिहाररोहतास

सोन नहर के तट से धड़ल्ले से हो रही पेड़ों की कटाई

रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड क्षेत्र में सोन नहर के तट पर उगे शीशम व अन्य कीमती पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है। पीठीयांव गांव से लेकर दुर्गावती नदी तक 12 किलोमीटर लंबी सोन नहर के चेनारी से उरदा की ओर जाने वाली नहर के तटों अधिक पेड़ों की कटाई की गई है। इसके बावजूद सिंचाई विभाग और वन विभाग के अधिकारी खामोश हैं। कहा जाता है कि नहर के तट पर वन विभाग द्वारा लाखों रुपये खर्च करके कुछ दशक पूर्व पेड़ लगाए गए थे। उन पेड़ों की कटाई की जा रही है।इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ लोग पेड़ काटकर लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं। दूसरी तरफ, सरकार हरियाली योजना के तहत पौधरोपण करा रही है। लेकिन, पहले से लगे पेड़ों की रखवाली नहीं की जा रही है। इस संबंध में वनपाल जयदेव तांती ने बताया कि पेड़ों की कटाई की जांच करायी जाएगी। पेड़ काटने वाले लोगों को चिन्हित करके दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

नगरपालिका लहरपुर भ्रष्टाचार की लपटें नगर पंचायत हरगांव तक पहुंची

ETV News 24

सासाराम मंडल कारा में क्वारंटाइन वार्ड, बिक्रमगंज उपकारा में क्वारंटाइन जेल

ETV News 24

शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच मोरसंड पंचायत कमिटी की बैठक संपन्न, लिए गए कई आंदोलनात्मक निर्णय, होगा 29 जनवरी से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन

ETV News 24

Leave a Comment