ETV News 24
देशबिहाररोहतास

प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर अकोढ़ी गोला में व्यवसायियों के सुरक्षा के लिए लग रहा है C C TVकैमरा

अकोढी गोला व्यवसायियों में खुशी की लहर, कहां सोनु सिंह जैसा समाजसेवी निस्वार्थ हमने नहीं देखा
सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम रोहतास जिला के अकोढ़ी गोला में राजनीतिक से हटकर पूरे डेहरी विधानसभा में अपना एक अलग ही पहचान मुकाम बना चुके जाने-माने डेहरी अकोढ़ी गोला के निवासी राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह लोकप्रिय युवा सबके दिल पर राज करने वाले एक समाजसेवी के रूप में उभर कर डेहरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी बनते जा रहे हैं अकोढ़ी गोला के लोगों ने जब जनप्रतिनिधियों से अकोढ़ी गोला बाजार में व्यवसायियों ने अपनी सुरक्षा के लिए सीसीडी कैमरा लगाने के लिए कहा तो माननीय जनप्रतिनिधि  इंकार कर गए वैसे मैं राजीव रंजन उर्फ सोनु सिंह को जब पता चला तो उन्होंने पूरे अकोढ़ी गोला में व्यवसायियों के लिए अपने खर्च से सीसीटी कैमरा लगाने का फैसला किया और बुधवार से सीसीडी कैमरा लगने लगा समाजसेवी सोनु सिंह ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा पहले हैं इसके लिए खर्च मायने नहीं रखता बताते चलें कि इनकी पत्नी नीतू सिंह अकोढ़ी गोला क्षेत्र के जिला पार्षद है पति पत्नी हमेशा ही जन कल्याण के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं कोरोना महामारी में भी इन्होंने अपने डेहरी विधानसभा में हर घर में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचाया अब व्यापारियों के मांग पर सीसीडी कैमरा लग रहा है 15 जून को उनके पिताजी जो डेहरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी थे उनके प्रथम पुण्यतिथि पर इसका उद्घाटन नीतू सिंह और राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनु सिंह करेंगे अपने अभीभावक स्वर्गीय ई ललन सिंह जी प्रथम पुण्य तिथि पर समपिर्त करेगे अकोढ़ी गोला शहर के व्यवसायियों ने उन्हें इस कार्य के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

Related posts

लापता युवक के शव बुढ़ी गंडक नदी में तैरता मिला,आक्रोशित लोगों मथुरापुर घाट किया जाम

ETV News 24

जयनगर कमला नदी मे गिरी कार।देखने के लिए उमडी लोगो की भीड

ETV News 24

कुलपति को बर्खास्त करने तथा सहयोग करने वाले छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस हो :-अइसा

ETV News 24

Leave a Comment