ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षा विभाग ने प्रचार प्रसार में लाए तेजी

रूबी कुमारी आरा
भोजपुर जिला के शिक्षा विभाग ने छात्र छात्राओं को अच्छी भविष्य की उज्जवल के लिए अपनी शिक्षा विभाग के द्वारा प्रचार प्रसार में काफी तेजी लाई है जो कि कोरोना महामारी में घर बैठे विद्यार्थियों को शिक्षा देने के उद्देश्य से मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए जिला शिक्षा कार्यालय से प्रचार गाड़ी को डीईओ कौशल किशोर, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ कृष्ण मुरारी गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीपीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रचार गाड़ी ब्लॉक स्तर एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों में धूम-धूम को अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य करेगा।
साथ पर्चा भी बांटा जाएगा। जिसके जरिए बताया जाएगा कि वे अपने बच्चों को डीडी बिहार पर ऑनलाइन पढ़ाई कराए। विभिन्न कक्षाओं के लिए अलग-अलग समय सारणी बनाया गया है। अभिभावक समय सारणी को जानकर अपने बच्चों को डीडी बिहार के जरिए पढ़ाने कार्य करें। कक्षा से एक एवं दो के लिए दोपहर 3:05-4:00 बजे तक, कक्षा तीन से पांच के लिए दोपहर 4:05-5:00, कक्षा छह से आठ के लिए सुबह 9:02-10:00 बजे, कक्षा नौ से दस के लिए सुबह 11:05 से 12:00 बजे तक एवं कक्षा 11-12 के लिए 10:05 से 11:00 बजे तक वर्ग संचालन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक एवं कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों को उन्नयन बिहार एप मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय प्ले स्टोर से डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है।

Related posts

दुग्ध उत्पादक विक्रेता संघ के बैनर तले शुद्ध पनीर निर्माण विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ETV News 24

दुर्गापुर में  तलाव जीर्णोद्धार  से 5 गांव का जलस्तर रहेगा बरकरार: प्रवीण दूबे

ETV News 24

समस्तीपुर के विधान परिषद सदस्य तरुण कुमार ने हसनपुर भारद्वाज कालेज के भवन जिर्णोधार का किया उद्घाटन

ETV News 24

Leave a Comment