ETV News 24
देशबिहाररोहतास

ओवरलोडिंग के खिलाफ चला अभियान, आठ ट्रक जब्त

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम
रोहतास जिला में नेशनल हाईवे दो पर बुधवार को अहले सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों ने ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया। कुलआठ बालू लदे ट्रकों को जब्त किया। जबकि सैकड़ों बालू लदे ओवर लोडेड ट्रक सड़क किनारे खड़ी करके चालक फरार हो गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क किनारे खड़े ट्रकों को जब्त करने के लिए काफी प्रयास किया। लेकिन, चालक गाड़ी को लॉक करके गायब हो गए थे। इस कारण प्रशासन को मजबूरी में उन वाहनों के पहिये के टायर पंचर कर दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, एएसपी हृदयकांत, खनन विभाग की टीम समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। डीटीओ मो. जियाउल्लाह ने बताया कि जैसे ही अभियान शुरू किया गया, चालकों ने ट्रकों को इधर-उधर खड़ा करके खुद फरार हो गए। टोल प्लाजा से लेकर ताराचंडी धाम तक अधिकारियों की टीम दौड़ती रही। लेकिन चालक सामने नहीं आए। एक साथ बालू लदे इतने वाहन थे कि डेहरी क्षेत्र से टोल प्लाजा के समीप तक उनकी लंबी लाइन लगी हुई थी। उधर, ट्रक ऑपरेटर संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन के लोग वेवजह ट्रक का हवा निकाल दिया है। केवल बिहार के ट्रकों को पकड़ा जा रहा ळै जबकि यूपी के ट्रकों को छोड़ दिया जा रहा है। अध्यक्ष ने अधिकारियों पर आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है। डीटीओ ने कहा कि सड़क किनारे गाड़ियों को भी जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। विदित हो कि टोल प्लाजा पर एक माह से ओवर लोडिंग बालू के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। चौबीस घंटे तक दंडाधिकारियों की तैनाती हुई है। इसके बाद भी ओवर लोडेड गाड़ियां धड़ल्ले से गुजर रही हैं।

Related posts

समस्तीपुर वाशियो के के चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये करीब 08 लाख मूल्य की कुल 38 मोबाईल उनके स्वामियों को पुलिस ने लौटाये

ETV News 24

कार और बस की टक्कर में समस्तीपुर के डॉक्टर सहित 3 लोग घायल

ETV News 24

भारतीय जनता युवा मोर्चा पटना ग्रामीण द्वारा आगामी कार्यक्रम हेतु वर्चुअल बैठक

ETV News 24

Leave a Comment