ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर वाशियो के के चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये करीब 08 लाख मूल्य की कुल 38 मोबाईल उनके स्वामियों को पुलिस ने लौटाये

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पुसिल अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिला अन्तर्गत आम नागरिकों के चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये गायब मोबाईल की तकनीकी / आसूचना के आधार पर बरामदगी हेतु युवा एवं कुशल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के 05 विशेष टीम (मोबाईल रिकवरी टीम) का गठन किया गया। विशेष टीम (मोबाईल रिकवरी टीम) के द्वारा तकनीकी /आसूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 15वी बार करीब 08 लाख मूल्य की कुल 38 मोबाईल बरामद किया गया है। बरामद मोबाईल को मोबाईल धारक को दिया जायेगा, जो निम्न प्रकार है:-

*बरामदगी:-

1. मोबाईल रिकवरी टीम-01
12 मोबाइल

2. मोबाईल रिकवरी टीम-02
3. मोबाईल रिकवरी टीम-03
4. मोबाईल रिकवरी टीम-04
5. मोबाईल रिकवरी टीम-05
नगर थाना- 08, मुफ्फसिल- 02

मुसरीघरारी- मथुरापुर- 02,कर्पूरीग्राम-,वैनी- 00
06 मोबाइल,कल्याणपुर- 01,पूसा- 00,ताजपुर-
बंगरा-01,चकमेहसी-,वारिसनगर- 01,खानपुर- 03
03 मोबाइल दलसिंहसराय-…..
विद्यापतिनगर……,घटहो- 03,उजियारपुर-,अंगारघाट-

06 मोबाइल रोसड़ा-,विभूतिपुर-,बिथान- 01 सिंघिया- 02

हसनपुर- 03,शिवाजीनगर-,हथौड़ी-,लरझाघट-,11 मोबाइल,पटोरी-,हलई – 03,मोहनपुर – 04,मो0नगर- 01
सरायरंजन 03

सभी टीमों के द्वारा बरामद कुल मोबाईल:- 38

मोबाईल रिकवरी टीम द्वारा 15वी बार नागरिकों की चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गए करीब 08 लाख मूल्य की 38 मोबाईल बरामद कर उनके स्वामियों को सूपूर्द किया गया है।
वर्ष 2023 में माह जनवरी से अब तक नागरिकों की चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गए करीब 3 करोड़ 12 लाख मूल्य की कुल 1349 मोबाईल बरामद किया गया है।

Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना मेरा बूथ, सबसे मजबूत माननीय प्रधानमंत्री जी का लाइव कार्यक्रम

ETV News 24

मधुबनी में कई घरों में घुसा वारिष का पानी

ETV News 24

पुलिस नेअपहृत युवती को किया बरामद

ETV News 24

Leave a Comment