ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

बिहार यूथ फेडरेशन ने मोहम्मदपुर कोआरी पंचायत के नरवाड़ा टोला में बुधवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:सदी का भीषणतम वैश्विक आपदा कोरोना वायरस को लेफर लगाए गए लॉकडाउन के कारण रेडक्रास एवं ब्लड बैंक मे हुए खून की कमी को देखते हुए समाजिक संस्था बिहार यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में मोहम्मदपुर कोआरी पंचायत के नरवाड़ा टोला में बुधवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर फेडरेेशन के अध्यक्ष मो ० तमन्ना खान ने कहा कि इस भीषणतम आपदा में लगाए गए लॉकडाउन में रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था रेडक्रास सोसाईटी एवं ब्लड बैंक में रक्त का स्टाक समाप्त हो गया है ऐसी स्थिति में हमारी संस्था बिहार यूथ फेडरेशन ने रक्त की कमी के कारण किसी मौत ना हो इसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। श्री खान ने कहा कि शहर और इसके आस – पास के लोग रक्त दान को लेकर जागरूक हो गए है लेकिन ग्रामीण इलाका में अभी भी काफी भ्रांतियां हैं इस भ्रांति को दूर करने के लिए इस सिदूर ग्रामीण इलाका में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शिविर में वलीउल्लाह आरजू , रोहित कुमार सिंह, सज्जाद आलम, अभिमन्यु कुमार सिंह, मो ० जयाउल्लाह , फैयाज़ अहमद, संजीत चौधरी, खलीकुर रहमान ,रितेश कुमार सिंह ,मो ० अलकमा , मो ० शहजाद , मरगूब सदरी , राशिद अनवर , मो शाहिद् , मो ० रजा , राशिद इकबाल समेत 34 लोगो ने रक्त दान किया । मौके पर फैज भाई , अंसारउल इस्लाम, अरमान सदरी , सैयद मसूद जावेद, मो रूबेद ,मो ० गुफरान , मो ० सिराज आलम , मो ० आफताब अली , मो ० नेमत आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

मारपीट में जख्मी रेफर

ETV News 24

कल्याणपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय के आगे सेविका सहायिका भूख हड़ताल पर नारेबाजी

ETV News 24

बालू माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

ETV News 24

Leave a Comment