ETV News 24
उत्तर प्रदेशक्राइमदेश

पुलिस टीम ने अतीक अशरफ के घर पर मारा छापा लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद भी नहीं जमा की पिस्टल

न्यूज उत्तर प्रदेश प्रयागराज

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

प्रयागराज – अतीक,अशरफ के घर पर छापा गिरफ्तारी शस्त्र बरामदगी के लिए छापा निरस्त हो चुके लाइसेंस से संबंधित शस्त्रों की बरामदगी के लिए पुलिस ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ व साढू़ इमरान के घरों पर छापा मारा भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई के दौरान करीब ढाई घंटों तक तीनों के घरों की तलाशी ली गई साथ ही उनके परिजनों को नोटिस भी तामील कराया गया अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के खिलाफ एक दिन पहले धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी आरोप है कि 2007 में लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद उसने अब तक इससे संबंधित पिस्टल पुलिस के पास नहीं जमा कराई इसी तरह अतीक के साढू़ इमरान पर खुल्दाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसमें आरोप है कि 2008 में लाइसेंस निरस्त होेने के बाद भी उसने अपनी दोनाली बंदूक जमा नहीं की गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले अतीक पर भी इसी आरोप में खुल्दाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया था शस्त्रों की बरामदगी के लिए सोमवार शाम सीओ वृजनारायण सिंह के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की खुल्दाबाद के साथ ही सिविल लाइंस, कैंट, धूमनगंज, करेली, कोतवाली समेत अन्य थानों की फोर्स लेकर सीओ सबसे पहले शाम छह बजे के करीब अतीक के चकिया स्थित घर पर पहुंची यहां मिले अतीके के बेटे अली व अन्य परिजनों से शस्त्र के बाबत पूछताछ की गई तो उन्होंने कोई जानकारी होने से इंकार किया जिसके बाद फोर्स ने एक-एक कमरे की सघन तलाशी ली लेकिन शस्त्र नहीं बरामद हो सका जिसके बाद परिजनों को नोटिस तामीला कराया गया इसके बाद अतीक के मकान के बगल स्थित अशरफ के घर पर छापा मारा गया सघन तलाशी अभियान चलाने के बावजूद यहां भी पिस्टल बरामद नहीं हो सकी जिसके बाद जिले के सबसे बड़े इनामी बन चुके अशरफ के घरवालों को भी नोटिस थमाया गया इसके बाद पुलिस चकिया में ही स्थित अतीक के साढू़ इमरान के घर पहुंची जहां उसकी पत्नी व परिवार की अन्य महिलाएं मिलीं अपरहरण कांड में वांछित इमरान की दोनाली बंदूक के बारे में पूछने पर पर परिवारवालों ने जानकारी होने से इंकार किया जिसके बाद पुलिस ने उसके भी घर की तलाशी ली और फिर यहां भी नोटिस तामील कराकर वापस चली आई धूमनगंज व खुल्दबाद में दर्ज मामलों में शस्त्रों की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए यह कार्रवाई की गई अभियुक्तों के नहीं मिलने पर फिलहाल परिजनों को नोटिस तामीला कराया गया है।

Related posts

जल जीवन हरियाली योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र में सभी  कुआं का जीर्णोद्धार  कराया जाएगा: विधायक

ETV News 24

प्रदुषण से जन जीवन खतरे में

ETV News 24

पकड़ी गांव में एक घर में घुसकर डाली भीषण डकैती

ETV News 24

Leave a Comment