ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

प्रदुषण से जन जीवन खतरे में

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

मनुष्य की गतिविधियाँ आजकल जिस तेजी से चल रही है कि वह तत्त्कालिक् लाभ के लिए वातावरण एवम् प्रकृति के साथ किसी भी मूल्य पर खिलवाड़ करने पर उतारू है
आज तिलोथु के पूर्वी पंचायत के गावो में न् जाने कितने गंदगी और बीमारियों से लोग दिन रात सामना कर रहे हैं। जहां न् लोगों को अच्छे वातावरण का लाभ मिल पा रहा है न् ही कोई भी सरकारी सुख सुबिधय् जिससे वह अपने निजी समस्याओँ को सुलझा सके
तो वहीं दूसरी ओर पोस्ट ऑफिस के बाहर भी लाखों की संख्या में कचडे फेके हुए हैं जहां आय दिन बड़े बड़े उच्च अधिकारियो का आना जाना लगा रहता है। और उससे निकलने वाले दुर्गन्ध हेल्थ के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। लेकिन फिर भी किसी को उससे कोई मतलब नहीं होता है लोगों को जहां मन करता है लोग वहां कूड़े कचड़े का जगह बनाकर उसे फेकने लगते हैं
इसीलिए कहना चाहूँगा कि लोग अपनी आस पास के जगहों को साफ सुथरा रखे ताकि आप भी स्वास्थ रहो और अपने आस पास के पड़ोस भी रहेंगे तभी जाकर देश भी रहेगा

Related posts

पीएम मोदी 26 फरवरी को करेंगे दलसिंहसराय गुमटी नंबर 32 पर आरओबी का शिलान्यास

ETV News 24

बाल दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रम

ETV News 24

नरघोघी अल्पसंख्यक बस्ती में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान तथा सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत अभियान का आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment