ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

कोरोना संक्रमण का आने वाला वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

कोरोना काल् का जो पूरे देश भर में फैला हुआ है अब उसको सही अन्ज़ाम् देने के लिए लोग हर तरफ ख़ुशी से झूम उठे है लोगों मानो जैसे अब जीने का एक नया ज़िन्दगी मिली हो जिसको लेकर सभी लोगों में उत्साह है
कोरोना सन्क्रमण को लेकर संभावित तौर पर आने वाले वैकसीन को लेकर हर जिले के सभी प्रखंडों में उच्च अधिकारियो के साथ हर संस्थानों में, ऑफिस में, स्वस्थ्य् विभाग के अधिकारियो के साथ हर रोज़ एक बैठक हो रहा है साथ ही सभी को इसका टीकाकरण को किस तरह से और किसको पहले देना है इन सभी विषयो पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया जा रहा है तो वहीं साथ ही साथ वैक्सिन् के रख रखाव, ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज को ध्यान में रखते हुए बहुत ही सतर्कता से इस काम को किया जाएगा और कोरोना जैसी वेश्विक् माहामारी को जड़ से खत्म किया जाएगा इसी उत्साह के साथ सभी में उमंग भरा है कि जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके और अपने ज़िन्दगी के पहिये को आगे बढ़ा सके
सबसे पहले कोरोना के टीकाकरण को सभी संस्थानों, आंगनबाड़ीओ के कर्मियों, सरकारी अधिकारियो, पुलिस से जुड़े सभी कर्मियों के साथ साथ ६० वर्ष से ऊपर सभी बड़े बुजुर्गो और १० वर्ष से नीचे के सभी बच्चों के साथ साथ बीमार वयक्ति को भी टीकाकरण दिया जाएगा

Related posts

गुणवक्ताहीन पीसीसी सड़क निर्माण को ग्रामीणों में आक्रोश

ETV News 24

बिहार में वज्रपात का कहर, ठनका गिरने से चार लोगों की मौत,कई झुलसे

ETV News 24

भारत में हिन्दी दिवस मनाया गया

ETV News 24

Leave a Comment