ETV News 24
Other

बाईक सवार युवक की पिटाई कर अपराधिओं ने लूटी बाइक

करगहर/रोहतास/बिहार:–थाना क्षेत्र के बसंतपुर नहर के समीप बड़हरी से आने के क्रम में बुधवार के शाम अज्ञात तीन अपराधियों द्वारा पैसन परो बाइक छिनौती की मामला थाना में आया है।जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुरेन्द्र राम ने बताया कि सेमरी गांव निवासी हसनैन राईन अपने बाईक से बुधवार के शाम बड़हरी से लौटने के क्रम में बसंतपुर नहर के समीप तीन अज्ञात आपराधियों द्वारा उनका रोकवाकर उनके साथ मारपीट कर उनका बाईक लेकर भाग निकले।जिसका नम्बर बीआर 24एन 0492 है,जिसके बाद बाईक मालिक के द्वारा थाना लिखित आवेदन देकर तीन अज्ञात बाईक छिनने वाले के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज करायी गई ,जिस मामले को पुलिस प्राथमिक दर्ज कर बाईक और तीनों अज्ञात आपराधियों को तलाश में जुट गई है।

Related posts

डेहरी स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत

ETV NEWS 24

मतदान कर्मियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन

ETV NEWS 24

न्याय मांग रही महिला ने सीएम को भेजा पत्र

ETV NEWS 24

Leave a Comment